15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील मोदी ने लालू यादव पर कसा तंज, बिहार पर बनी इन दो फिल्मों को फिर से देख लेने की दी नसीहत…

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने आज एक के बाद एक ट्वीट के जरिए आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर प्रहार किया है. डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में पलायन का जिक्र करते हुए लालू प्रसाद को घेरा और लिखा कि " बिहार को चौपट कर महापलायन कराने के सियासी गुनहगार लालू किस मुँह से सवाल पूछ रहे हैं."

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने एक के बाद एक ट्वीट के जरिए आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर प्रहार किया है.

अपने एक ट्वीट के जरिए सुशील कुमार मोदी ने लालू-राबड़ी राज के दौरान हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए राजद सुप्रीमो पर निशाना साधा है. इस ट्वीट में सुशील मोदी लिखते है कि – ” लालू-राबड़ी राज में जहां जातीय नरसंहार और नक्सली उग्रवाद के चलते खेती-किसानी चौपट हुई, वहीं हत्या, लूट और उद्यमियों-व्यवसायियों से फिरौती वसूलने के लिए अपहरण की बढ़ती घटनाओं के चलते व्यापार ठप्प पड़ गया था. ग्रामीण और शहरी, दोनों अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर लालू प्रसाद ने हर वर्ग के लोगों की रोजी-रोटी छीनी और उनको पलायन के लिए मजबूर कर दिया. लालू प्रसाद को अपने राजपाट की भयावहता याद न हो, तो ” गंगा जल” और “अपहरण” फिल्म फिर से देख लें.

वहीं एक अन्य ट्वीट के जरिए वो लालू यादव सहित पूरी राजद को घेरते हैं और लिखते हैं कि – ” राजद काल के बिहार में न अच्छी सड़क थी, न पर्याप्त बिजली. विकास ठप्प था. स्कूली शिक्षा चरवाहा विद्यालय के स्तर पर आ गई थी और राजनीतिक पसंद के लोगों को कुलपति बनाकर विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता नष्ट कर दी गई थी.जिस लालू प्रसाद के कारण लाखों मजदूरों, छात्रों और रोजगार देने वाले उद्यमियों को बिहार छोड़ना पड़ा, वे खुद बिहारियों की मुसीबत और शर्मिंदगी के सियासी गुनहगार हैं.जिन्हें अपने किये के लिए माफी मांगनी चाहिए, वे जेल से ट्वीट कर सवाल पूछ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें