29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर आज थमेगा, 55 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला..

बिहार में चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर शनिवार को थम जाएगा. 55 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है.

लोकसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर शनिवार को शाम छह बजे समाप्त हो जायेगा. बिहार की पांच लोकसभा क्षेत्रों में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 9447 बूथों की स्थापना की गयी है. सभी बूथों पर मतदान कराने के लिए कुल बैलेट यूनिट 11336 और कंट्रोल यूनिट 11336 और 12753 वीवीपैट तैनात किया गया है. चौथे चरण में औसतन 1014 मतदाताओं को एक बूथ पर मतदान करने की व्यवस्था की गयी है.

55 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला..

चौथे चरण में कुल 55 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होना है. इसमें 51 पुरुष प्रत्याशी और चार महिला प्रत्याशी हैं. चौथे चरण में नेशनल व स्टेट पार्टी के 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें बसपा के पांच, कांग्रेस के एक, राजद के तीन, जदयू के एक भाजपा के तीन और लोजपा (रा) के एक प्रत्याशी शामिल हैं. क्षेत्र के अनुसार चार लोकसभा क्षेत्र सामान्य और एक लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

95 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

चौथे चरण में कुल 95 लाख 83 हजार 662 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 92313, 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 83092, ओवरसीज वोटर एक, 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 2814, सर्विस वोटरों की संख्या 19848, 18-19 वर्ष के वोटरों की संख्या 151482 और 20-29 वर्ष के 21 लाख 42 हजार 246 मतदाता शामिल हैं.

ALSO READ: मल्लिकार्जुन खरगे आज बिहार में करेंगे दो जनसभा, लालू यादव व वामदलों के नेताओं के साथ प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे

32 बूथों का संचालन महिलाओं के हाथों में..

बूथों के प्रबंधन में 32 बूथों का संचालन महिलाओं द्वारा किया जायेगा जबकि 43 बूथों को मॉडल बूथ बनाया गया है. 17 बूथों का प्रबंधन दिव्यागजनों द्वारा किया जायेगा. चौथे चरण में कुल 4810 बूथों से वेबकास्टिंग की जायेगी.

बिहार में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार जारी

गौरतलब है कि तीन चरण संपन्न होने के बाद अब चौथे व आगे के चरणों के मतदान के लिए बिहार में दोनों गठबंधनों के नेताओं की ताबड़तोड़ जनसभाएं हो रही हैं. शनिवार को तेजस्वी यादव व यूपी सीएम याेगी आदित्यनाथ बेगूसराय में जनसभा करेंगे. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को सीतामढ़ी और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में जनसभा करने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें