बिहार के गोपालगंज में नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक वार्ड 20 में किराये के मकान में रह रहे महाराष्ट्र के एक युवक की लाश पंखे से लटकी मिली. मृत युवक महाराष्ट्र के खानपुर थाने के सांगली बाम बरडे गांव के ज्योति राम शिंदे के पुत्र सागर विट्ठल शिंदे था. वह पिछले छह साल से पुरानी चौक वार्ड 20 में किराये के मकान में रहकर सोना-चांदी का कारोबार करता था. उसके साथ कई सगे-संबंधी भी किराये का मकान लेकर रहते हैं. सूचना मिलने के बाद पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
परिजनों ने बताया कि रोजाना दुकान पर सुबह आठ बजे आ जाते थे, लेकिन शनिवार को काफी देर होने के बाद नहीं पहुंचे, तो उनके नंबर पर फोन लगाया गया. लेकिन वे रिसीव नहीं कर रहे थे. जब उनके रूम पर पहुंच कर खिड़की से झांक कर देखा गया, तो वे दुपट्टे का फंदा लगा पंखे लटके थे. उन्होंने खुदकुशी कर ली थी. हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मामले की सूचना तत्काल नगर थाने को दी गयी. घटना की खबर सुनकर परिजनों को भरोसा नहीं हो रहा है. मृतक की पत्नी को भी उसके मायके से बुलाया गया है.
Also Read: बिहार शरीफ ब्लास्ट: घटना स्थल पर मौजूद एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें आरोपी ने क्या बतायी कहानी
मृत युवक सागर विट्ठल शिंदे की शादी छह माह पूर्व महाराष्ट्र के खानपुर के किदरबारी गांव की प्रियंका शिंदे से हुई थी, जो अभी गर्भवती है. इसी बीच शुक्रवार को उसने पत्नी को मायके वालों के साथ महाराष्ट्र भेज दिया. इसके बाद शनिवार को फंदे से लटक कर जान दे दी. घटना की जांच करने पहुंचे पुलिस अधिकारी मनोज कुमार ने बताया सूचना मिलने पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस मामले की गंभीरता से हत्या और आत्महत्या के एंगिल पर जांच कर रही है.