15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MODI 3.0: बिहार से इसबार अधिक मंत्री बने, NDA में जीते हुए हर दल को नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में मिली जगह

MODI 3.0: बिहार से इसबार अधिक मंत्री बनाए गए हैं. एनडीए में जीतने वाले हर दल से मंत्री केंद्र में बनाया गया है.

लोकसभा चुनाव 2024 में NDA को सरकार बनाने का जनादेश मिला है. रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके नेतृत्व में अब मंत्रिमंडल तैयार हो चुका है और इसबार नरेंद्र मोदी की अबतक की सबसे बड़ी टीम तैयार हुई है. कुल 72 मंत्रियों ने पद की शपथ ली है जिसमें बिहार से 8 मंत्री बनाए गए हैं. एनडीए की पिछली दो सरकार से तुलना करें तो इसबार बिहार से सबसे अधिक मंत्री बनाए गए हैं.

बिहार से इसबार 8 मंत्री बनाए गए..

नरेंद्र मोदी 3.0 सरकार में इसबार बिहार से 8 मंत्री बनाए गए हैं. चार कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं जबकि चार राज्य मंत्री बन हैं. गिरिराज सिंह, ललन सिंह, चिराग पासवान और जीतनराम मांझी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. जबकि रामनाथ ठाकुर, राजभूषण चौधरी, नित्यानंद राय और सतीश दुबे राज्य मंत्री बनाए गए हैं. इनमें कई चेहरे ऐसे हैं जो पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर ही मंत्री बन गए जबकि कई चेहरों को फिर से मोदी मंत्रिमंडल में काम करने का मौका मिल रहा है.

ALSO READ: बिहार में राहुल गांधी की रैली पर भारी पड़ा प्रत्याशी अजीत शर्मा का रवैया? कांग्रेस समीक्षा बैठक में लगे आरोप

जिस दल ने जीती सीट, सबसे मंत्री बने

केंद्रीय मंत्रिमंडल में इसबार बिहार को मजबूत हिस्सेदारी मिली है. भाजपा के चार, जदयू के दो,लोजपा (रामविलास) के एक और हम पार्टी से एक सांसद को मंत्री बनाया गया है. कुल मिलाकर देखा जाए तो बिहार में एनडीए में शामिल वैसे सभी घटक दलों को नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जगह मिली है जिसके एक भी सांसद जीत दर्ज किए हैं. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो को ही केवल इस मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली, दरअसल उपेंद्र कुशवाहा को काराकाट से मैदान में उतारा गया था लेकिन उनकी हार यहां से हो गयी. इस तरह एनडीए के पांच में चार पार्टियों ने जीत दर्ज की है और इन सभी दलों से मंत्री बनाए गए हैं.

पिछली दो सरकारों में कितने मंत्री बिहार से बने

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2014 के बाद बनी नरेंद्र मोदी सरकार में बिहार से 7 मंत्री बनाए गए थे जबकि 2019 के चुनाव के बाद बनी सरकार में बिहार से 6 मंत्री बनाए गए थे. 2024 के परिणाम में भाजपा को अकेले बहुमत नहीं मिला है. जबकि एनडीए के पास पर्याप्त संख्या बल मौजूद हैं. इसबार घटक दलों की अहमियत सरकार चलाने में अधिक रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें