14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar municipal elections: छपरा में पहले चरण में 6 नगर पंचायतों में 170035 मतदाता डालेंगे वोट,तैयारी शुरू

छपरा में पहले चरण में छह नगर पंचायतों में 170035 मतदाता अपना वोट डालेंगे. पहले चरण में रिविलगंज में सबसे अधिक 32557 मतदाता वोट डालेंगे.वहीं , दिघवारा में सबसे कम 24764 मतदाता हैं.

छपरा. नगर निकाय चुनाव की डुगडुगी बच चुकी है. सारण जिले में भी छपरा नगर निगम समेत सभी 10 नगर निकायों में उम्मीदवार चुनाव की तैयारियों में जुट गये है. पहले चरण में सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा बाजार तथा परसा बाजार नगर पंचायत के लिये चुनाव होने है. जबकि दूसरे चरण में मांझी, कोपा, मशरक व छपरा नगर निगम के लिये चुनाव होगा. पहले चरण में छह नगर पंचायतों में कुल 170035 मतदाता अपना वोट डालेंगे जिसमें सबसे अधिक रिविलगंज में 32557 मतदाता है. जबकि परसा बाजार नगर पंचायत में 30603 मतदाता वोट डालेंगे. वहीं सोनपुर में 29622, दिघवारा में 24764, मढ़ौरा में 22935 तथा एकमा बाजार में 29551 मतदाता अपने वोट को डालेंगे. जिला पंचायत शाखा ने नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के लिये वार्ड, मतदान केंद्र, चलंत मतदान केंद्रों के भवनों की संख्या आदि जारी कर दी है.

दूसरे चरण में 393858 मतदाता डालेंगे वोट

दूसरे चरण के लिये भी वार्ड वार मतदाताओं की संख्या जारी कर दी गयी है. दूसरे चरण में कुल 393858 मतदाता वोट डालेंगे जिसमें सर्वाधिक मतदाता छपरा नगर निगम क्षेत्र में है. छपरा नगर निगम के कुल 45 वार्डों में 223823 मतदाता वोट डालेंगे. मांझी में 15521, कोपा में 13788 तथा मशरक में 19835 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. विदित हो कि पहले चरण के लिये नामांकन की प्रक्रिया शनिवार से ही शुरू हो चुकी है. पहले चरण के लिये 10 अक्तूबर को मतदाता होगा. वहीं दूसरे चरण के लिये 16 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. जबकि दूसरे चरण का मतदान 20 अकतूबर को होना निर्धारित है.

छपरा नगर निगम में 45 व परसा बाजार में 22 वार्ड

नगर निकाय चुनाव में सबसे अधिक वार्ड छपरा नगर निगम में है वहीं परसा बाजार वार्डों की संख्या में दूसरे स्थान पर है. छपरा नगर निगम में 45 वार्ड है. जबकि परसा बाजार में 22 वार्ड है. सोनपुर में 21, दिघवारा में 18, मढ़ौरा में 16, रिविलगंज में 21, एकमा बाजार में 19, मांझी में 15, कोपा में 13 व मशरक में 16 वार्ड है. वहीं छपरा नगर निगम में कुल 177 मूल मतदान केंद्र है. जबकि परसा बाजार में 42, सोनपुर में 32, दिघवारा में 27, मढ़ौरा में 30, रिविलगंज में 35, एकमा बाजार में 39, मांझी में 22, कोपा में 13 व मशरक में 29 मूल मतदान केंद्र है. वहीं 10 नगर निकायों में 49 चलंत मतदान केंद्र भी बनाये है. जिला पंचायती शाखा से मिली जानकारी के अनुसार दोनों चरणों के चुनाव में कुल 234 भवनों में बूथ बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें