15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: शराब तस्करों के खिलाफ उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3320 लीटर स्प्रिट सहित 3 तस्कर गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के जमुई में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है. विभाग ने कार्रवाई करते हुए 3320 लीटर स्प्रिट और 378 लीटर शराब बरामद किया है. मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Bihar News: अवैध शराब और उसके तस्करों पर नकेल कसने के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों में कार्रवाई चल रही है. इसी क्रम में जमुई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जमुई के उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिले के बिहार और झारखंड राज्यों को जोड़ने वाले सीमाई चकाई चेक पोस्ट पर भारी मात्रा में स्प्रिट और शराब जब्त किया गया है. साथ ही मौके से तीन शराब तस्करों को को गिरफ्तार किया गया है. 

3320 लीटर स्प्रिट जब्त

उत्पाद विभाग की यह बड़ी कार्रवाई रविवार देर शाम को हुई है. मौके से दो ट्रैक्टर से भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद किया गया है. वही सोनो के डुमरी चेक पोस्ट से एक टेम्पो से 42 कार्टून शराब जब्त किया गया है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. उसके आधार पर यह कारवाई उत्पाद पुलिस द्वारा की गई है. उन्होंने बताया कि कार्रवाई में दो ट्रैक्टर से 83 गैलन यानी 3320 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, जब्त स्प्रिट की खेप को गिरिडीह से लखीसराय ले जाया जा रहा था. वहीं डुमरी चेक पोस्ट से एक टेम्पो में जांच के दौरान 42 कार्टून शराब बरामद किया गया है. यह करीब 378 लीटर बताया जा रहा है. शराब की इस खेप को गिरिडीह से जमुई ले जाया जा रहा था. 

ALSO READ: Tirhut Graduate By Election Result: तिरहुत स्नातक उपचुनाव की गिनती शुरू, 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

आज मेडिकल जांच के बाद भेजा जाएगा जेल

उत्पाद विभाग की इस कारवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान नंदलाल प्रसाद, झारखंड, नवीन कुमार, मुजफ्फरपुर और सुरेश राय, मुजफ्फरपुर के रूप में की गई है. सभी आरोपियों को आज मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें