Bihar News: बिहार के आरा में आज सुबह एक बड़ी घटना हो गई। यहां एक कपड़ा के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई देने लगा। हादसा शहर के नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ला स्थित कपड़ा गोदाम में हुआ। इस गोदाम में कई व्यापारियों और टेंटहाउस के कपड़े रखे गए थे। जानकारी के अनुसार, गोदाम में ठंड के कपड़े, शादी के कपड़े, लहंगा, बनारसी साड़ी समेत कई कपड़े रखे गए थे। हादसे में सब जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार, कपड़ा गोदाम में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पड़ा था नया स्टॉक
आग लगने के बाद पहली सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। घटना के बाद से ही आसपास के इलाकों में अफरा तफरी का माहौल है। टेंट हाउस के मालिक राजू ने बताया कि पर्व और ठंड को लेकर नए कपड़े का स्टॉक आया था, जो इस हादसे में जलकर राख हो गया।
अग्निशमन अधिकारी का बयान
घटना को लेकर अग्निशमन पदाधिकारी सुभाष सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में लग गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन, आग को पूरी तरह बुझाने में थोड़ा और वक्त लगेगा।