Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव के एक नंबर वार्ड तिलौता बिगहा से कई लोग बारात में मदनपुर प्रखंड में गये थे. इसके बाद शादी समारोह में भोजन करने से 50 लोग बीमार पड़ गए हैं. बताया जाता है कि मंगलवार को देव थाना क्षेत्र के तिलौता बिगहा से मदनपुर थाना क्षेत्र के चंदौली में बारात पहुंची थी. तिलौता बिगहा निवासी दिलीप यादव के बेटे की शादी थी. यह चंदौली में विश्वकर्मा यादव के घर गये थे.
मंगलवार की रात्रि में बारात चंदौली पहुंची. सभी ने यहां भोजन किया. भोजन के बाद 2 बजे रात को बाराती अपने गांव वापस लौटे. इसके बाद ही कई लोगों की तबीयत एक साथ बिगड़ने लगी. पहले किसी को कुछ समझ में नहीं आया. लेकिन, कुछ ही देर में कई लोग बीमार पड़ने लगे. सभी को उल्टी और दस्त शुरू हो गया. धीरे-धीरे सभी लोग डायरिया का शिकार होने लगे. इसके बाद में गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद कई लोगों की सेहत में सुधार है.
Also Read: बिहार: कोचिंग में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को लेकर शिक्षक फरार, पुलिस ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा
सभी बीमार लोगों को सीएचसी में ले जाया गया. यहां डॉ के द्वारा सभी का इलाज किया गया. कुछ लोगों ने निजी क्लीनिक में भी अपना इलाज कराया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहम्मद समीद, स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ विकास रंजन ने बताया कि यह सभी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए थे. डॉक्टरो का कहना है कि फूड प्वायजनिंग से लोग बीमार हुए हैं. अब यह सभी लोग खतरे से बाहर है. बीमार लोगों का इलाज जारी है. बता दें कि दो दिन पहले भी फूड प्वाइजनिंग से जिले में कई लोग बीमार पड़े थे.
Also Read: बिहार: खगड़िया में पत्नी व बेटियों को मारकर सनकी शख्स ने की खुदकुशी, इलाके में मचा हड़कंप