Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण में स्थित बेतिया शहर का इतिहास काफी पुराना है. इसके नामकरण के इतिहास के पीछे की कहानी भी काफी दिलचस्प है. यह राजधानी पटना से 210 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बताया जाता है कि यह कभी अपनी पहचान के लिए देशभर में जाना जाता था. जानकारी के अनुसार कभी बेतिया शहर बेंत की लकड़ी से घिरा होता था. इसको लेकर ही इस शहर का नामकरण हुआ था. वहीं, इससे कई चीजों का निर्माण भी होता था. बेंत के बारे में बता दें कि इसके तने मजबूत और ललीचे हुआ करते हैं. साथ ही इससे फर्नीचर, टोकरी और अन्य कलात्मक सामानों को बनाया जाता है.
कहा जाता है कि बेतिया शहर समय के साथ अपनी पहचान से दूर हो रहा है. हांलाकि, अभी भी यहां बेंत की खेती की जाती है. इसी के आधार पर कभी इस शहर का नाम पड़ा था. जानकारी के अनुसार सटा बैरिया प्रखंड में उदयपुर वन प्राणी आश्रययणी जंगल आज भी स्थित है. इसे पर्यटकों के लिए खुला रखा गया है. कई लोग यहां घूमने के लिए आते है. दूर – दूर से यहां लोग पहुंचते है. बड़े पैमाने पर यहां बेंत की लड़की मिलती है. इस घने से जंगल में दूर- दूर तक बेंत नजर आता है. आम तौर पर दमदली या जलजमाव वाले इलाकों में इसे उगाया जाता है.
Also Read: बिहार: दरभंगा में असमाजिक तत्वों ने थाने को जलाने का किया प्रयास, CCTV फुटेज में कैद हुई हुई करतूत
पानी अच्छी मात्रा में अगर उपलब्ध हो तो इसकी तेजी से वृद्धि होती है. बेतिया के कई इलाकों में बड़े पैमानों पर इसकी खेती की जाती है. वहीं, कई जगह पर बेंत की लकड़ी को काट भी दिया गया है. इसकी लंबी झाड़ी होती है. इसके तने काफी लचीले और मजबूत होते है. यह काफी बढ़िया होती है. कई जगह पर कलाकार इससे आभूषणों का भी निर्माण करते है. इसे उपयोग में भी लाया जाता है. गिफ्ट बास्केट, केतली, बोतल आदि का भी इससे निर्माण होता है. कई लोगों के लिए यह रोजगार का साधन भी है. यही कारण है कि इसे उगाया जाता है. बेंत से बनी चीजों की बाजार में बिक्री भी अच्छी होती है. देशभर में लोग इसे खूब पसंद करते हैं. बेंत से बनाई जाने वाली आकर्षक चीजें कई लोगों के लिए रोजगार का साधन है. गले का चेन, झुमका, ईयर रिंग जैसे तमाम आभूषण इससे बनाया जा सकता है. बेतिया शहर वनसंपदा से भरा हुआ है. यह अपने भौगोलिक विभिन्नताओं के लिए मशहूर है. यहां की जमीन उपजाऊ है. मिट्टी दलदली है. खेती के लिए इस भूमि को उपयुक्त माना जाता है. यहां फर्नीचर बनाने का काम होता है. यहां बढ़िया किस्म की बेंत मिलती है. लकड़ियों का भी व्यापाक किया जाता है. कई लोगों की आजीविका का आधार कृषि है. यह लोगों की आय का श्रोत है. माना जाता है कि साल 1627 में बेतिया शहर की उत्पति हुई थी. इसे चंपारण सरकार के नाम से भी जाना जाता था.
Also Read: बिहार: अहमदाबाद- पटना एक्सप्रेस का बदला मार्ग, कई ट्रेनों का स्टेशन पर बढ़ा ठहराव, चेक करें पूरा रूट