Bihar News: भोजपुर जिले के आरा-पटना हाइवे पर कोईलवर सोन नदी पर स्थित एक पुल पर खनन विभाग की छापेमारी के दौरान एक चालक नदी में गिर गया. इसका शव बरामद किया गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजन आक्रोशित है. वहीं, इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले में अवैध खनन और ओवरलोड बालू लदे ट्रकों पर कार्रवाई के लिए खनन विभाग और पुलिस की टीम ने जब छापेमारी की. इसी दौरान कोईलवर पुल पर ओवरलोड बालू लदे ट्रक चालक इधर-उधर भागने लगे.
बताया जा रहा है कि भागने के दौरान एक ड्राइवर ने पुल से पुलिस से बचने के लिए छलांग लगा दिया. जिसके बाद वहां मौजूद अन्य ड्राइवरों ने हंगामा शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि माइनिंग और पुलिस के द्वारा ड्राइवर को पुल से नीचे फेंक दिया गया है. ट्रक चालकों ने घटना के बाद कोइलवर पुल पर आरा पटना मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर घंटो हंगामा किया. इस दौरान ट्रक ड्राइवर के परिजन भी कोईलवर पूल पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद कोइलवर पुल सहित कोईलवर इलाके में तनाव का माहौल है.
Also Read: बिहार: किसानों को सरकार देगी लाखों का अनुदान, इस फल का बाग लगाने पर मुफ्त में मिलेंगे पौधे, यहां से करें आवेदन
मृतक के परिजनों ने खनन विभाग के अधिकारियों पर पुल से धक्का देने का आरोप लगाया है. इस बीच ड्राइवर पिंटू का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं, पुलिस के अनुसार खनन विभाग की छापेमारी के दौरान भागने के क्रम में यह हादसा हुआ है. मंगलवार को चालक का शव बरामद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई है.
Published By: Sakshi Shiva