26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 13 सितंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

ललन सिंह का सुशील मोदी पर पलटवार

केंद्र शासित दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव में प्रदेश जदयू की पूरी इकाई का भाजपा में विलय हो जाने के बाद बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जदयू पर तंज कसते हुए कहा कि अब दादरा नागर हवेली भी JDU मुक्त हो गया. अभी अनेक राज्य इकाइयों में विद्रोह होना बाकी है. यह बात जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने सुशील मोदी को जवाब देते हुए कहा कि चिंता मत कीजिए 2024 में देश भाजपा मुक्त होगा. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नरेंद्र मोदी से जीतन राम मांझी ने की बड़ी मांग

देश में हाल के वर्षों में कई शहरों एवं सड़कों के नाम बदले गए हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही राज पथ का नाम बदल कर कर्तव्य पथ किया गया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राजपथ ब्रिटिश राज के लिए था, जिनके लिए भारत के लोग गुलाम थे. राजपथ की भावना और संरचना गुलामी का प्रतीक थी. अब इसका आर्किटैक्चर और आत्मा बदली है. अब नाम बदलने की इस कड़ी में जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी से बड़ी मांग कर दी है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीतामढ़ी में पति- पत्नी और वो का सामने आया मामला

बिहार के सीतामढ़ी में ‘पति- पत्नी और वो’ का मामला सामने आया है. ‘वो’ के चक्कर में पत्नी ने अपने पति को जहर दे दी. पति -पत्नी के आंख के सामने तड़प रहा था लेकिन, पत्नी अपने आशिक के साथ चैट पर व्यस्त थी. पति की स्थिति बिगड़ने पर उसके परिजनों ने उसे आनन-फानन में लेकर पीएचसी पहुंचे जहां से उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर (SKMCH Muzaffarpur) रेफर कर दिया गया. शख्स खतरे से बाहर है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए च्वाइस फिलिंग

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. इसके साथ च्वाइस फिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि भी जारी कर दिया है. सत्र 2022-23 में एडमिशन के लिए 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 10,865 हजार सीटें हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में जूनियर डॉक्टरों के इंटर्नशिप स्टाइपेंड में इजाफा

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है. आज की बैठक में कुल 19 एजेंडे पर मुहर लगी है. राज्य कैबिनेट ने जूनियर डॉक्टरों का इंटर्नशिप स्टाइपेंड में इजाफा कर दिया है. राज्य कैबिनेट ने इंटर्नशिप को 15 हजार रूपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए प्रतिमाह करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही पाटलिपुत्र, पटना, मुंगेर और पूर्णिया यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 370 पदों की स्वीकृति दी गई है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जूनियर छात्रा को डांस करने कहते हैं IGIMS के सीनियर्स

राजधानी पटना स्थित आईजीआईएमएस (IGIMS) में एक बार फिर से रैगिंग का मामला सामने आया है. रैगिंग की शिकायत मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन सक्रिय हो गई है. कॉलेज प्रशासन रैगिंग करने वाले छात्र और इसकी शिकायत करने वाली छात्रा की तलाश में जूट गई है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नीतीश कुमार से मिले पवन वर्मा

पूर्व सांसद पवन वर्मा लंबे समय बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई है. नीतीश कुमार के मिशन 2024 के लिए पवन वर्मा को कुछ बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने की बात कही जा रही है. पवन वर्मा पूर्व राजनयिक रहे हैं. नीतीश कुमार ने उन्हें अपनी पार्टी से राज्यसभा सांसद बनाया था. बाद में पवन वर्मा ने जदयू छोड़कर ममता बनर्जी के तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था. लेकिन पिछले महीने उन्होंने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देने का एलान किया था. पवन वर्मा प्रशांत किशोर के बेहद करीबी माने जाते हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आचार्य किशोर कुणाल मेदांता में भर्ती

पटना महावीर मंदिर न्यास समिति प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल बीमार हो गये हैं. किशोर कुणाल को हाई बीपी और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. किशोर कुणाल को पटना के कंकड़बाग स्थित जयप्रभा मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल किशोर कुणाल के स्वास्थ्य में सुधार है, लेकिन अभी अस्पताल में रहना होगा. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में लेट ऑफिस आने वाले कर्मचारियों की अब खैर नहीं

बिहार में देर से ऑफिस आने वाले कर्मचारियों की अब खैर नहीं होगी. लेट आने पर उनके खिलाफ एक्शन होगा. इसको लेकर बिहार सरकार के सभी विभागों एवं अधीनस्थ कार्यालयों में बायोमीटरिक हाजिरी को लेकर राज्य सरकार सख्त हो गयी है. राज्य सरकार ने पहले ही प्रखंड, जिला, प्रमंडल और मुख्यालय स्तर के सभी ऑफिस के कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने समय का पालन करें. लेट ऑफिस आने वाले कर्मचारियों की आधे दिन की छुट्टी काट ली जाएगी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

JDU के 15 पंचायत सदस्य भाजपा में शामिल

भाजपा से अलग होने के बाद जदयू को लगातार झटके लग रहे हैं. पहले अरुणाचल प्रदेश, फिर मणिपुर और अब दमन दीव में जेडीयू के जिला पंचायत सदस्य पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी में चले गए हैं. भाजपा ने जदयू को एक के बाद तीन झटके दिये हैं. माना जा रहा है कि अमित शाह के बिहार प्रवास के दौरान जदयू को बिहार में भी भाजपा झटका दे सकती है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें