बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में नीतीश कैबिनेट के मंत्री समीर कुमार महासेठ नवादा जिले में एक बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. मंत्री जी सर्किट हाउस में बैठक कर रही रहे थे कि इसी दौरान अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई. दरअसल, बैठक के दौरान ही राजद विधायक विभा देवी मौके पर पहुंच गईं. इसके बाद उन्होंने विधायिका महोदया ने जमकर हो-हंगामा किया. हंगामें को देखकर मंत्री महोदय को बीच में ही बैठक छोड़कर जाना पड़ा. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सारण में अपराधियों ने पुलिस की टीम पर ही हमला कर दिया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर ढाला के पास का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस गई थी. वहां अपराधियों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया. इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार के सहरसा जिले में शर्मशार करने वाली एक घटना घटी है. बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र में रक्षक ही बने भक्षक की काली करतूतें सामने आयी है. गांव व महाल की सुरक्षा करने वाला चौकीदार ने ही देर रात्रि गांव के गर्भवती महिला के घर घुसकर मुंह काला करने का प्रयास किया. इधर, गांव में दोनों पक्षों के बीच दिन भर खूब खिचड़ियां पकी, अंत में जब बात नहीं बनी तो पीड़िता ने ओपी में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में बीते दिनों चार बदमाशों ने सड़कों पर जमकर गोलीबारी की थी. शुक्रवार की शाम बेगूसराय के पुलिस कप्तान ने प्रेस वार्ता कर इस गोलीकांड का खुलासा किया. अब इस मामले को लेकर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने जांच पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि गोलीकांड मामले में पुलिस के बयानों में भारी विरोधाभास नजर आ रही है. उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. सुशील मोदी के इस ट्वीट के बाद जदयु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पलटवार किया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार के बांका में हत्या की एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. प्रेम संबंध में एक अधेड़ व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. उसने महिला के गले को उसके मोबाइल के ईयर फोन से दबाया और उसके बाद चाकू से उसका सीना गोद दिया. वहीं साक्ष्य छिपाने के लिए कथित प्रेमी खुद भी जख्मी हो गया. लेकिन पुलिस ने उसके नाटक को भांप लिया और साथ लेकर गयी. पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज कराया जा रहा है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
किशनगंज में मंगलवार की दोपहर एसआइएस कैश वैन से दो करोड़ रुपये लूट की घटना को पुलिस ने 36 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. पुलिस ने 60 लाख रुपये को बरामद करते हुए कुल आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इस पूरे घटनाक्रम में एसआइएस कर्मियों की संलिप्तता और साजिश का खुलासा हुआ है. गौरतलब है कि एटीएम में राशि डालने के लिए एसआइएस के कर्मियों ने दो करोड़ से अधिक की राशि के साथ पश्चिम बंगाल में वाहन में ईंधन डालने पहुंचे जो की घटना की साजिश थी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बेगूसराय में मंगलवार को हुए सीरियल शूटआउट मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को झाझा पुलिस व रेलवे पुलिस ने झाझा स्टेशन पर खड़ी गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी एस-6 से एक मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान बेगूसराय जिला अंतर्गत बीहट गांव निवासी राम विनय सिंह के पुत्र केशव कुमार उर्फ नागा के रूप में हुई है. गिरफ्तार नागा केशव को बेगूसराय पुलिस ने अपने साथ ले गयी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बगहा में एसपी कार्यालय में शुक्रवार को तीन फीट तक जलजमाव हो गया है. इसे कार्यालय में लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही, बताया जा रहा है कि कार्यालय में विषैले सांपों का भी आतंक है. रोज सांप निकलने से पुलिस कर्मी परेशान हैं. जलजमाव को लेकर आम जनता परेशान है. बगहा पुलिस जिला मुख्यालय, पुलिस लाइन लगभग तीन फीट पानी कार्यालय के अंदर घुस गया है. जिसको लेकर पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है. इतना ही नहीं विषैले सांप भी एसपी कार्यालय के कक्ष में घुस गया था. लेकिन पुलिस कर्मियों ने रेस्क्यू कर छोड़ दिया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें