बिहार के शेखपुरा जिले के 11 बच्चों को कश्मीर में बंधक बना लिया गया है. कोरमा थाना क्षेत्र के पानापुर गांव के 11 युवकों को एक ठेकेदार ने काम दिलाने के बहाने दिल्ली भेजा और वहां से बहलाकर कश्मीर भेज दिया. अब कश्मीर में ये लड़के प्रताड़ित किये जा रहे हैं. वापस लौटने की बात पर लाखों रुपये की डिमांड की जा रही है. मामला सामने आया तो अब बिहार सरकार ने इसपर संज्ञान लिया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार में जातीय जनगणना होने वाला है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू है. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा औरंगाबाद पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जातीय जनगणना करा रही है. जातीय जनगणना सांवैधानिक रूप से मान्य नहीं होगा. इसके माध्यम से सरकार को आंकड़ा मिल जाएगा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पिछले कई वर्षों से नवादा जिला के वारिसलीगंज, शाहपुर, पकरीबरावां व काशीचक साइबर क्राइम के मामले में सुर्खियों में रह रहा है. यहां के अपराधियों का आतंक देश भर में फैल चुका है. इसको लेकर देश के कई राज्यों की पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से विभिन्न गांवों से आए दिन छापेमारी कर साइबर क्राइम में लिप्त ठग को गिरफ्तार कर चुकी है. ऐसा ही ताजा मामला बुधवार की रात की है. जब स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग अलग गांव से ग्यारह ठग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जिले के भिखना पहाड़ी इलाके में एक अपहरण का मामला सामने आया है. एक कोचिंग के टीचर को कुछ लोग जबरन उठाकर ले गए. वहीं, इस मामले में परिजन और पुलिस कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि खबर ये आ रही है कि बुधवार के देर शाम कोचिंग के टीचर को छोड़ दिया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पीरपैंती के भाजपा विधायक ललन कुमार अपने विवादित बयानों को लेकर इन दिनों सुर्खियों में है. ललन कुमार ने हिंदु देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. जिसके बाद उनके बयानों की हर तरफ निंदा की गयी. वहीं भाजपा विधायक अब अपने बड़बोलेपन के कारण चौतरफा घिर गये हैं. एक तरफ जहां विपक्षी दलों के नेताओं ने उनके बयानों को लेकर उन्हें घेरा है वहीं अब उनकी ही पार्टी के अंदर से विरोध के सुर खुलकर बाहर आने लगे हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
सिंगापुर में अपनी किडनी का इलाज करा रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. राजद सुप्रीमो ने ट्विटर के माध्यम से इशारे इशारे में देश में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी के मामले पर केंद्र सरकार के उपर सवाल खड़ा किया है. डॉलर के मुकाबले रुपये के 61 पैसे टूट कर 83 रुपये के पार जाने के बाद लालू यादव ने ये ट्वीट किया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बोधगया में अब श्रद्धालुओं व सैलानियों की सुरक्षा व सहयोग के लिए पर्यटक पुलिस ने काम करना शुरू कर दिया. एसएसपी हरप्रीत कौर की मौजूदगी में यहां पर्यटक पुलिस इकाई ने अपना काम संभाला. इसमें एक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में तीन एसआइ, एक हवलदार, पांच पुरुष व 10 महिला सिपाहियों की फिलहाल प्रतिनियुक्ति की गयी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहर लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत सहायक वास्तुविद (Assistant Architect) के पदों पर भर्ती निकाली है. बीपीएससी ने कुल 106 पदों के लिए अभ्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार 20 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 4 नवंबर 2022 है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
मुंगेर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले (Munger Dengue Cases) को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मुंगेर शहर के दो क्षेत्र गुलजार पोखर और दो नंबर गुमटी को हॉट स्पॉट बनाया है. यहां अबतक डेंगू के सर्वाधिक मरीज पाये गये हैं. जिसमें गुलजार पोखर में 26 और दो नंबर गुमटी में 12 डेंगू पॉजिटिव मरीज हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
सीवान से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक बेकाबू ट्रक ने पांच लोगों को कुचल दिया है. जिससे एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गये. यह घटना पचरूखी के बरियापुर और चाप की बतायी जा रही है. यह घटना गुरुवार की सुबह की है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)