26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 25 सितंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

Nitish Kumar ने ऐसा हथौड़ा मारा उठ नहीं पाएगी BJP: Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav ने रविवार को जन नायक ताऊ देवी लालजी की 109वीं जयंती कार्यक्रम में BJP पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने BJP पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने भाजपा पर ऐसा हथौड़ा मारा है कि पार्टी कभी कभी उठ नहीं पाएगी. तेजस्वी यादव ने मंच पर पहुंचते ही लोगों को हाथ जोड़कर हरियाणवी स्टाइल में लोगों को राम-राम किया. हरियाणा के इस मंच से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों ने एक साथ भाजपा पर जमकर हमला बोला है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नीतीश कुमार पहुंचे हरियाणा

2024 चुनाव के लिए विपक्षी एकता के मकसद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से दिल्ली की ओर चल पड़े हैं. उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी गये हैं. पटना से विशेष विमान पहले हरियाणा और फिर दिल्ली पहुंचेगा. आज शाम नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अगवा नहीं गिरफ्तार हुआ था BMP का जवान

छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में पांच सितंबर को बरेली के सोना कारोबारी अभिलाष वर्मा से 60 लाख का सोना व पांच लाख कैश लूट की घटना का मास्टरमाइंड बीएमपी पांच का जवान शशिभूषण सिंह निकला. छपरा के भगवान बाजार थाने की पुलिस टीम ने शनिवार को रूपसपुर थाने के गंगा नगर कॉलोनी इलाके से उसे एक अन्य सहयोगी के साथ पकड़ लिया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नीतीश कुमार के दौरे पर भाजपा ने खोला मोर्चा

भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरियाणा और दिल्ली के दौरे पर हैं. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी भी दिल्ली गये मौजूद हैं. नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर भाजपा नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से लेकर केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे तक ने एक के बाद एक बयान देकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर चुटकी ली है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अवैध खनन को लेकर बालू घाट पर छापेमारी

Bihar के बिहटा में अवैध खनन की सूचना जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला खनन एवं एसटीएफ की टीम के नेतृत्व में बिहटा के सोन नदी के इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान दर्जनों पोकलेन मशीन को जप्त किया गया. हालांकि मौके से सभी बालू माफिया फरार होने में सफल हो गये. जब्त मशीनों को खनन विभाग एवं जिला पुलिस बलों के द्वारा मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीतामढ़ी में अपराधियों ने दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग

बिहार की सीतामढ़ी से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है. सीतामढ़ी में अपराधियों ने सरेआम दो लोगों को गोली मार कर हत्या कर दी है. इस दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. यह घटना सीतामढ़ी जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के सहियारा बाजार की है. इस घटना में दो शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. जिन्हें इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी घटनास्थल से भागने लगे. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सासाराम में संदिग्ध अवस्था में मां और दो बच्चों के शव बरामद

सासाराम में एक बड़ी वारदात हुई है. यहां संदिग्ध अवस्था में मां और उसके दो बच्चों का शव बरामद किया गया है. इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. किसी का ये भी कहना है कि परिवारिक तनाव में तीनों ने ज़हर खा लिया, जिसके बड़ा इनकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति पृथ्वीराज को हिरासत में ले लिया है विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी लोकसभा चुनाव के बाद घोषित करेगी सीएम का चेहरा

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किये जाने की बात कही है. 2024 लोकसभा चुनाव के तत्काल बाद इसकी घोषणा कर दी जायेगी. अनौपचारिक बातचीत में श्री शाह ने कहा कि बिहार में होने वाले आगामी चुनावों में नीतीश-लालू कोई फैक्टर नहीं होगा. सब मिल कर लड़ेंगे तो उनको हटाना बड़ी बात नहीं होगी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बच्चों के बैग का वजन कम करने के लिए शुरू हुई कवायद

बच्चों के बैग के वजन कम करने को लेकर शहर के विभिन्न स्कूलों में कवायद शुरू कर दी गयी है. नयी शिक्षा नीति के तहत बच्चों के वजन के 10% वजन का ही बैग लेकर बच्चों को स्कूल आना है. इसके लिए स्कूल की ओर से अभिभावकों को भी मैसेज दिया जा रहा है. विभिन्न फेज में शहर के स्कूलों में यह नियम लागू किया जायेगा. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें