26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 29 सितंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

नीतीश कुमार ने कहा- बिना डरे निवेश करें

बिहार इन्वेस्टर्स समिट 2022 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि निवेशकों को डरने की जरूरत नहीं है. बिहार में निवेश का माहौल है. निवेशकों को परेशान करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. राज्य के सभी डीएम और एसपी को सचेत रहने के लिए कह दिया गया है. आप लोगों को थोड़ा भी दिक्कत लगे तो उन्हें बताएं. नहीं तो सीधे राज्य स्तरीय अफसरों को या फिर मुझे बताएं. मैं आप लोगों के लिए सदैव तैयार हूं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

IAS हरजोत कौर की मुश्किलें बढ़ी

IAS हरजोत कौर की मुश्किलें बढ़ गयी है. छात्रा के सवाल पर बेतुका कमेंट करना उन्हें भारी पड़ गया है. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग के द्वारा उन्हें तलब किया गया है. उनसे मामले में सात दिनों के अंदर लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अवैध बालू खनन को लेकर दो गुटों में गोलीबारी

Patna के बिहटा में अवैध बालू खनन को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई है. इसमें दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली जिसमें चार लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. फायरिंग की ये घटना अमनाबाद कटेसर इलाके में हुई है. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों गुटों में बालू घाट पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर विवाद हुआ है. सिपाही गुट और फौजिया गुट के बीच फायरिंग हुई है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झांसा देकर खाते से रुपये उड़ाता था लोजपा IT सेल का जिलाध्यक्ष

चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (राम विलास) के आईटी सेल मुंगेर के जिला अध्यक्ष रोहित सिंह को राजगीर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा आरोपित की हुंडई सेन्ट्रो कार के अलावे कार से चार एटीएम कार्ड, फिंगर प्रिंटर, बड़ी संख्या में लॉक सील, पुलिस मित्र का पहचान पत्र, मैग्नीफाइंग ग्लास, राजगीर में संपन्न लोजपा प्रशिक्षण शिविर का पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का ऑनर बुक, एक मोबाइल आदि बरामद किया गया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

RJD प्रदेश अध्यक्ष बोले- 2023 में बिहार के CM बनेंगे तेजस्वी यादव

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. राजद नेता ने कहा कि ‘देश नीतीश कुमार का इंतजार कर रहा है और बिहार तेजस्वी यादव का इंतजार कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि 2023 तक नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को बिहार की सत्ता सौंप देंगे. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अस्पताल को बना दिया कोठा

हाजीपुर सदर अस्पताल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती अपराधी कॉल गर्ल को बुलाकर रंगरलिया मना रहे थे. बताया जा रहा है कि पूरा खेल अस्पताल के वार्ड ब्याय की मदद से खेला जा रहा था. मामले का खुलासा तब हुआ जब रात में एसएचओ अचानक किसी मामले की जांच के लिए अस्पताल पहुंच गए. कैदी वार्ड की हालत देखकर वो दंग रह गए. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दारोगा ने घूस में लिया इन्वर्टर और बैट्री

बिहार में घूसखोरी के कई मामले सामने आते रहे हैं. पुलिस विभाग में करप्शन का मामला आए दिन सामने आता है. अब एक कथित वायरल ऑडियो ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा कर दिया है. जिसमें एक केस में मदद करने और राहत देने के एवज में एक दारोगा इन्वर्टर और बैट्री मांग रहे हैं. मामला खगड़िया जिला का बताया जा रहा है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पटना में अचानक बढ़ गई बकरी के दूध की डिमांड

राजधानी पटना में डेंगू का कहर जारी है. अब तक हजारों लोग इससे पीड़ित हो चुके हैं. शहर के सभी बड़े अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, इससे बकरी के दूध की डिमांड काफी बढ़ गई है. इसके अलावा आयुर्वेदिक दुकानों पर पपीते के पत्ते के एक्सट्रैक्ट वाले टेबलेट की भी डिमांड काफी बढ़ गई है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में कार्रवाई से PFI के मिशन 2047 का खुला था राज

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) व उससे संबद्ध करीब 8 अन्य संगठनों पर सरकार ने आतंकवाद रोधी कानून के तहत बैन लगा दिया है. पांच साल तक इन संगठनों को बैन किया गया है. पीएफआइ व उसके नेताओं के ठिकानों पर देश भर में हुई ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद ये कदम उठाया गया है. पीएफआइ पर आरोप है कि ये संगठन आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त है और आइएसआइएस जैसे आतंकी संगठनों से इसके तार जुड़े हैं. पटना के फुलवारीशरीफ में हुई छापेमारी के बाद कई अहम खुलासे होने शुरू हुए थे. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें