तेजस्वी यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि उनकी सरकार बनी तो वह बिहार में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे. अब नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ आ गए हैं. तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री बन गए हैं. ऐसे में नौकरी देने को वादे को लेकर मुख्यमंत्री से ज्यादा तेजस्वी यादव को तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि तेजस्वी यादव कई बार खुले मंच से साफ कर चुके हैं कि उनकी नियत में किसी तरह की खोट नहीं है. वे हर हाल में बिहार के युवाओं को रोजगार मुहैया कराएंगे. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पश्चिम चंपारण जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के आसपास के लोगों के लिए मौत का सबब बन चुका आदमखोर बाघ मारा गया है. बिहार पुलिस के शुटरों ने बाघ को ढेर कर दिया है. पुलिस ने बाघ को 4 गोली मारी. 1 महीना से पूरे क्षेत्र में आतंक मचा रखा था. अब तक 9 लोगों को मार चुका था. वहीं, बाघ के मारे जाने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar)ने जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में फंसे लालू यादव (Lalu Yadav)व राबड़ी देवी (Rabri Devi) समेत उनके परिवार के अन्य सदस्यों का बचाव किया है. सीएम ने इसे भाजपा की साजिश बतायी है और राजनीतिक फेरबदल के बाद जानबूझकर की जा रही कार्रवाई कहा. सीएम नीतीश कुमार जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर उनके गांव गये जहां मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने ये बातें कही. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए. पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से कई सवाल किए. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जब हारती है और उन लोगों को पाता है कि महागठबंधन के सामने अब नहीं टिकने वाले हैं, तो इनको ( CBI- ED ) आगे करते हैं. ये सामान्य सी बात है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रोहतास जिले के शिवसागर बड्डी थाना क्षेत्र के विशुन पुर गांव में शुक्रवार की रात एक साथ सो रही दो किशोरियों की सांप के काटने से मौत हो गई. दोनों लड़कियां खाना खाने के बाद एक साथ एक ही बिस्तर पर सोई हुई थी. सांप के डसने के बाद ग्रामीणों ने दोनों का पहले झाड़ फूंक कराया लेकिन वहां कुछ सुधार नहीं होने के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए छात्रवृति योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता व स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. इस योजना का लाभ वो छात्र छात्राएं उठा सकते हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार की नदियों में कई जगहों पर मगरमच्छ मिलने से लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. भागलपुर में एकबार फिर से मगरमच्छ से लोगों के बीच खौफ है. पहले सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ गंगा घाट पर मगरमच्छ घूमते रहे. अब कहलगांव के बटेश्वर स्थान के पास गंगा में मगरमच्छ को तैरते देख लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. बटेश्वर स्थान गंगा घाट पर रोज भारी तादाद में लोग पहुंचते हैं और गंगा में डूबती लगाते हैं. मगरमच्छ मिलने की चर्चा सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच बनी हुई है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस्लाम की राह पर चलने के लिए कई अभिनेत्रियां सिनेमा जगत की चकाचौंध छोड़ चुकी हैं. इन अभिनेत्रियों में जायरा वसीम और सना खान का नाम शामिल है. अब इन्हीं अभिनेत्रियों की राह पर खेसारी लाल यादव, पवन सिंह जैसे तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री सहर अफशा ने भी चलने का फैसला किया है. सहर ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर खुद इस बात की जानकारी दी. सहर अफशा द्वारा एक्टिंग की दुनिया छोड़ने से उनके फैंस काफी परेशान है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें