1. नीतीश और लालू ने सोनिया गांधी से की मुलाकात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू यादव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे. यहां कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
2.सीएम नीतीश कुमार पहुंचे हरियाणा
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के 129वीं जयंती पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव हरियाणा पहुंचे.
3. तेजस्वी का भाजपा पर हमला
Tejashwi Yadav ने देवी लाल की जयंती कार्यक्रम में BJP पर हमला बोलते हुए कहा कि Nitish Kumar ने ऐसा हथौड़ा मारा उठ नहीं पाएगी BJP
4. नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर बीजेपी का हमला.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि देश में कहीं जाने पर किसी को पाबंदी नहीं हैं. मगर नीतीश कुमार के इस मुलाकात से होगा क्या.
5. बीजेपी लोकसभा चुनाव के बाद घोषित करेगी सीएम का चेहरा
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किये जाने की बात कही है.
6. PMCH में जूनियर डॉक्टर की हड़ताल
जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से PMCH में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. पीएमसीएच में हड़ताल से IGIMS अस्पताल में लोड बढ़ गया है.
7. नगरपालिका चुनाव में 22 हजार प्रत्याशी
नगरपालिका चुनाव में मैदान में उतरे करीब 22 हजार प्रत्याशी रविवार से सिंबल के साथ प्रचार-प्रसार करेंगे. पहले चरण में 156 नगरपालिकाओं में चुनाव प्रचार आज से शुरू हो गया
8. पटना में शुरू हुई छठ पूजा की तैयारी
पटना नगर निगम की ओर से छठ पूजा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस साल 92 घाटों व 55 तालाबों पर घाट निर्माण, सफाई, अस्थायी बैरिकेडिंग, चेजिंग रूम सहित अन्य काम किये जायेंगे
9. कल से शुरू होगा शारदीय नवरात्र
शारदीय नवरात्र सोमवार को कलश स्थापना के साथ शुरू हो रहा है. इसे लेकर शहर के बाजारों में भीड़ बढ़ गई है.
10. पटना जू की टीम करेगी बाघ का रेस्क्यू
वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में आदमखोर बाघ पर काबू पाने के लिये रविवार को पटना जू से रेस्क्यू टीम रवाना की गई है. बाघ को पकड़ने के लिये पांच वन क्षेत्रों के वन कर्मियों के साथ पटना जू की रेस्क्यू टीम भी अपना सहयोग देगी