1. अमित शाह ने बतायी सरकार बनाने की रणनीति
अमित शाह ने कहा कि बिहार में मर्यादा में लड़ने की वजह से आज तक छोटे भाई की भूमिका में रहे. लेकिन अब पूरी तरह से पार्टी का विस्तार करेंगे और आगे बढ़ेंगे.
2. नीतीश कुमार को लेकर AIMIM के नेता का बड़ा बयान
AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन देने की अपील लोगों से की है.
3. नीतीश के मंत्री फिर व्यवस्था पर भड़के
कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मुझे पता है कि कृषि विभाग के अधिकारी खासकर मापतौल वाले लाइसेंस देने के नाम पर 25 से 50 हजार रुपये की वसूली करते हैं.
4. मनोज वाजपेयी और पंकज त्रिपाठी बने निकाय चुनाव के ब्रांड एंबेसडर
निकाय चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने एक्टर पंकज त्रिपाठी और मनोज वाजपेयी को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. जल्द ही दोनों अभिनेता मतदाताओं को जागरूक करते नजर आएंगे.
5. मां दुर्गा की भक्ति में डूबे तेज प्रताप यादव
राजद प्रमुख लालू प्रसाद के आवास पर भी आज कलश स्थापना की गयी. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी इस मौके पर मौजूद रहे.
6. मैट्रिक व इंटर के लिए अब आठ अक्तूबर तक भरें परीक्षा फॉर्म
BSEB ने मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा-2023 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स आठ अक्तूबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.
7. सफलतम एयरपोर्ट की सूची से नीचे आया दरभंगा
दरभंगा एयरपोर्ट से कई जगहों के लिए विमान सेवा को बंद कर दिया गया है. किराये में मनमाना बढ़ोतरी की गयी है. इसी कारण से यह सफलतम एयरपोर्ट की सूची से नीचे आ गया है.
8. भागलपुर में रंगदारी नहीं देने पर हत्या
भागलपुर में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद व रंगदारी नहीं देने के कारण अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी
9. BJP का झंडा लगे कार से शराब बरामद
जहानाबाद पुलिस ने भाजपा का झंडा लगा एक गाड़ी जब्त किया है. इस गाड़ी से भारी संख्या में शराब की बोतलें बरामद हुई साथ ही कार पर सवार छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
10. खतरनाक रूप लेने लगा है डेंगू
पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार भी अब 24 घंटे के भीतर नये 90 से 100 मरीज सामने आ रहे हैं. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि लगभग हर घंटे चार से पांच नये व्यक्ति को डेंगू के मच्छर डंक मार रहे हैं.