1. पटना में धरना पर बैठे कांग्रेसी
Congress President Election को लेकर बिहार में पार्टी के नेता कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में फर्जी वोटर लिस्ट का इस्तेमाल हुआ है.
2. जगदानंद सिंह पार्टी के कई ग्रुप से बाहर
छुट्टी से वापसी के ठीक पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह राजद के कई ऑफिशियल वाट्सएप ग्रुप से बाहर हो गये हैं.
3. तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए जहां वो कल सीबीआई कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे.
4. कानून पर पूरा भरोसा- तेजस्वी
दिल्ली जाने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें कानून और अदालत पर पूरा भरोसा है. वो अपना पक्ष अदालत के सामने रखेंगे उम्मीद है न्याय मिलेगा.
5. BJP विधायक ललन का हिंदू मान्यता पर सवाल
BJP विधायक ललन ने कहा कि अगर लक्ष्मी पूजन से ही धन मिलता है तो फिर क्या मुसलमान अरबपति और खरबपति नहीं होते हैं.
6. अध्यक्ष चुनाव से पहले 50 कांग्रेसी लापता
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव से पहले बिहार के करीब 50 कांग्रेस प्रतिनिधियों से संपर्क नहीं हो पाया है. पार्टी के अंदर चर्चा है कि ये फर्जी मतदाता हैं.
7. युवक ने जज बनकर DGP को किया फोन
अपने को हाइकोर्ट का जज बता डीजीपी को फोन कर गया के पूर्व एसएसपी को क्लीन चिट देने का दबाव बनाया. आर्थिक अपराध इकाई ने मामले में युवक को पकड़ लिया
8. पटना के गंगा घाटों पर बढ़ा पानी
गांधी घाट तक गंगा का जल स्तर लाल निशान के पार जा चुका है. प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार मंगलवार से जलस्तर कमी दिखने लगेगी.
9. बिहार के सरकारी स्कूल में होगा पीटीएम
शिक्षा विभाग ने पढ़ाई की गुणवत्ता और अभिभावकों के दायित्व की समझ को बेहतर करने के लिए 20 अक्टूबर को बैठक बुलायी है.
10. भागलपुर के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन
त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छह पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. ये ट्रेन मुंबई व दिल्ली से 17 से 29 अक्तूबर तक आयेगी