1. लगातार 12वीं बार RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें लालू यादव
लालू यादव लगातार 12वीं बार निर्विरोध RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं. लालू यादव के खिलाफ किसी और ने नामांकन नहीं किया था
2. राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल नहीं हुए जगदानंद
दिल्ली में हो रहे राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन रविवार को जगदानंद सिंह शामिल नहीं हुए
3. RJD के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बवाल
RJD के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बवाल हो गया. यहां तेज प्रताप और राजद नेता श्याम रजक में भिड़ंत हो गई जिसके बाद तेज प्रताप ने श्याम रजक पर उन्हें गाली देने का आरोप लगाया
4. तेज प्रताप के आरोप पर श्याम रजक का बयान
श्याम रजक ने कहा कि जो सामर्थ्यवान व्यक्ति होता है उसको कुछ भी कहने का अधिकार है. मैं दलित समाज से आता हूं.
5. बिगड़ी श्याम रजक की तबीयत
तेज प्रताप यादव के बयान के बाद श्याम रजक अचानक बैठे-बैठे ही बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया
6. प्रशांत किशोर के बयान पर ललन सिंह के पलटवार.
ललन सिंह ने प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए कहा कि उनकी लालसा उप मुख्यमंत्री बनने की थी.
7. bjp ने उपचुनाव के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा
गोपालगंज और मोकामा सीट पर उप चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने गोपालगंज से कुसुम देवी और मोकामा से सोनम देवी के नाम का ऐलान किया है
8. कार्तिकेय सिंह मामले में पटना SSP ने की स्थिति स्पष्ट
पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के मामला में SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि अदालती प्रक्रिया के कारण वर्तमान में उनके खिलाफ कोई वारंट जारी नहीं है.
9. दिवाली- छठ पर बिहार आना हुआ महंगा
दिवाली और छठ पूजा को लेकर ट्रेन में टिकट नहीं मिलने की वजह से लोग फ्लाइट की तरफ रुख कर रहे हैं. इसी कारण से फ्लाइट के किराये में 145% तक की वृद्धि दिख रही है.
10. भागलपुर में दर्दनाक हादसा.
भागलपुर के मायागंज स्थित काली घाट पर ड्रेजिंग कर रहे जहाज की चपेट में आने से 2 दर्जन मवेशी सहित दो लोगों की जान चली गई