25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार में 2.75 करोड़ की विदेशी सिगरेट बरामद, रक्सौल से दिल्ली भेजने की थी तैयारी

Bihar News: सीमा शुल्क (निवारण) की पटना टीम द्वारा रविवार को बड़ी कार्रवाई की गई है. पश्चिमी चंपारण के रक्सौल रेलवे स्टेशन से ई सिगरेट की बड़ी खेप बरामद की है. बता दें कि विदेशी मूल की इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट को दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही थी.

Bihar News: सीमा शुल्क (निवारण) की पटना टीम द्वारा रविवार को बड़ी कार्रवाई की गई है. पश्चिमी चंपारण के रक्सौल रेलवे स्टेशन से ई सिगरेट की बड़ी खेप बरामद की है. बता दें कि विदेशी मूल की इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट को ट्रेन से दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही थी. सीमा शुल्क की टीम ने बॉर्डर पुलिस की मदद से सिगरेट जब्त कर लिया है. लेकिन मौके से तस्कर फरार हो गए. इस बात की जानकारी सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक ने दी.

ब्रेकभान से दिल्ली भेजने की थी तैयारी

आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक ने बताया कि आईसीपी चेक पोस्ट और निवारण रक्सौल के अधिकारियों को सूचना मिली कि भारी मात्रा में विदेशी ई सिगरेट चीन से नेपाल के रास्ते रक्सौल भेजा जा रहा है. रविवार की सुबह 8:40 बजे रक्सौल से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस के ब्रेकभान से दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही है. जिसके बाद टीम बनाकर चेकिंग लगाई गई और इसको जब्त कर लिया गया.

अब तक की सबसे बड़ी जब्ती

आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक ने बताया कि ई सिगरेट की इससे बड़ी जब्ती अभी तक नहीं की गई थी. यह भारत में पूर्णतः प्रतिबंधित है जो चीन से भारत तस्करी कर लाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि कुल 6,598 पीस ई सिगरेट जब्त किया गया है. जो चीन में निर्मित किया गया है. जब्त किए गए सिगरेट का मूल्य करीब 2.7 करोड़ है. जब्ती के समय कुछ असामाजिक तत्वों ने जब्ती की कार्रवाई में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की थी. लेकिन, वहां से फरार हो गए.

Also Read: भोजपुरी जगत के मशहूर कलाकार विजय खरे का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें