Bihar News: बिहार के शेखपुरा (Shekhpura) जिले के अरियरी प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को अब कुर्सी पर बैठने के लिए अपने ही बीडीओ (BDO) से लिखित आदेश लेना होगा. यह फरमान अपने कर्मियों के लिए बीडीओ संजय कुमार ने पत्र जारी करते हुए किया. बीडीओ द्वारा इस पत्र के जारी किये जाने के बाद प्रखंड कर्मी आग बबूला हो उठे और कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा मचाया.
प्रखंड कार्यालय में घंटों यह हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. घटना क्रम के दौरान प्रखंड कार्यालय में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इसके बाद कुछ घंटों तक के लिए सरकारी कामकाज भी ठप हो गया. बवाल के बाद ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो गई कि कर्मियों को मान मनौवल के लिए खुद बीडीओ को आगे आना पड़ा.
बीडीओ ने कर्मियों को समझाते हुए कहा कि आये दिन कार्यालय से कुर्सी इधर उधर हो जाती है. ऐसी स्थिति में सभी लोगों को कुर्सी को लेकर दिक्कत का सामना करना पड़ता है. जिसके बाद प्रखंड कर्मी शांत हुए और सरकारी कामकाज पहले की तरह शुरू हुआ.
Posted By: Utpal kant