21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैकर्स के निशाने पर वीआईपी, बिहार सरकार में मंत्री का फेसबुक आईडी हैक, रिश्तेदारों और करीबियों से मांगे पैसे

बिहार सरकार के सहकारिता विभाग के मंत्री और गोपालगंज सदर के विधायक सुभाष सिंह के फेसबुक आइडी का क्लोन बना कर साइबर अपराधियों ने पैसे की मांग शुरू कर दी है. मंगलवार को साइबर अपराधियों ने मैसेंजर के जरिये एक-एक कर कई लोगों से इलाज के नाम पर 50-50 हजार रुपये की मांग की. मामला सामने आने के बाद मंत्री ने पटना में आर्थिक अपराध इकाई के एसपी से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है.

बिहार सरकार के सहकारिता विभाग के मंत्री और गोपालगंज सदर के विधायक सुभाष सिंह के फेसबुक आइडी का क्लोन बना कर साइबर अपराधियों ने पैसे की मांग शुरू कर दी है. मंगलवार को साइबर अपराधियों ने मैसेंजर के जरिये एक-एक कर कई लोगों से इलाज के नाम पर 50-50 हजार रुपये की मांग की. मामला सामने आने के बाद मंत्री ने पटना में आर्थिक अपराध इकाई के एसपी से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है.

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. जिस फेसबुक आइडी से पैसे मांगे गये हैं, उसका मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी मिल गया है. फिलहाल फेक आइडी को ब्लॉक करा दिया गया है. पुलिस साइबर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ऐसे हुआ है साइबर फ्रॉड

दरअसल, गोपालगंज के भाजपा विधायक व सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह का सोशल मीडिया फेसबुक पर एकाउंट है. इनके फेसबुक आइडी का क्लोन बना कर अपराधियों ने पहले लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. इसके बाद फेसबुक फ्रेंड बनते ही उनसे पैसों की डिमांड की जाने लगी. कुचायकोट थाने के तिवारी मटिहानिया गांव के निलेश कुमार मिश्रा ने इसकी शिकायत गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार से की है.

पीड़ित ने दर्ज करायी शिकायत

पीड़ित निलेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, सदर विधायक और बिहार सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह के फेसबुक आइडी से उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया. जैसे ही उन्होंने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट किया, उसके अगले ही दिन साइबर अपराधियों ने उनसे औपचारिक चैटिंग करने के बाद 50 हजार रुपये की डिमांड की. तब पूरा माजरा सामने आ गया. युवक ने पैसा भेजने के बदले मामले की शिकायत पुलिस से की.

डीएम, एसडीपीओ भी हो चुके हैं शिकार

गोपालगंज में साइबर अपराधियों के द्वारा यह मामला नहीं है. इसके पहले सदर एसडीपीओ नरेश पासवान, गोपालगंज के तत्कालीन व पूर्णिया के वर्तमान डीएम राहुल कुमार, कुचायकोट के तत्कालीन थानाध्यक्ष, सिविल कोर्ट के वकील सहित 26 लोगों के फेसबुक आइडी हैक कर रुपये मांगे जाने का मामला सामने आ चुका है. पैसा मांगने वाले साइबर अपराधी एक्सीडेंट या बीमार होने का बहाना बना रहे हैं. इधर, थानों में इसकी शिकायत लगातार पहुंचने पर पुलिस भी परेशान है. हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें