21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री लेशी सिंह पूर्णिया में स्कूल निरीक्षण के दौरान सीढ़ी से गिरीं, अस्पताल में भर्ती, CM ने फोन कर जाना हाल

Bihar News: बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह पूर्णिया के जिला स्कूल में उन्नयन क्लास योजना का निरीक्षण करने गई थी. इस दौरान सीढ़ी से उतरने के क्रम में वे गिर गईं हैं. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें उम्मीद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Bihar News: बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह पूर्णिया के जिला स्कूल में उन्नयन क्लास योजना का निरीक्षण करने गई थीं. इस दौरान सीढ़ी से उतरने के क्रम में वे गिर गई हैं. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें उम्मीद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि इस घटना में लेशी सिंह के दाहिने हाथ में चोट आई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने फोन कर हाल-चाल जाना है. फिलहाल वो उम्मीद अस्पताल में इलाजरत हैं.

इधर, मंत्री का हाल चाल जानने सिर्फ परिवार वाले ही नहीं बल्कि जदयू के नेता और आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंच रहे हैं. अस्पताल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगा है. सभी लोग उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. बता दें कि, उन्नयन क्लास योजना के निरीक्षण के दौरान लेशी सिंह के साथ पूर्णिया के प्रभारी मंत्री विजय चौधरी, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा आदि मौजूद थे.

क्या है उन्नयन क्लास योजना?

उन्नयन योजना के तहत बिहार के सरकारी स्कूलों में ‘अपना मोबाइल अपना विद्यालय’ की तर्ज पर 9वीं और 10वीं के छात्र-छात्राओं की ‘स्मार्ट क्लास’ चलाई जाती है. इसमें informatio technology (सूचना प्रौद्योगिकी) के बारे में भी बताया जाता है.

उन्नयन ऐप के जरिए बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जाती है. डीटीएच के जरिए भी बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. योजना को चलाने के लिए प्रिंसिपल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम तैयार की जाती है. इस स्कीम के तहत हर स्कूल को 90 हजार रुपये का बजट प्रदान किया जाता है.

Also Read: पद्मभूषण शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती, हाल ही में हुआ था पति का निधन

यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं को की थीं सम्मानित

पिछले दिनों मंत्री लेशी सिंह ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम गौरव यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया था. साथ ही वरिष्ठ शिक्षकों को भी सम्मानित की थीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लक्ष्य जल-जीवन हरियाली के तहत वृक्षारोपण एवं वृक्ष दान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रामीणों को संकल्प भी दिलाया.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें