Bihar News: बिहार के सुपौल जिले में मोबाइल फोन अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसमें चार लोग जख्मी हो गए। घटना छाथापुर थाना इलाके के लक्ष्मीपुर खूंटी की है। हैरानी की बात यह है कि फोन पैंट में रखा था। फोन ब्लास्ट होने से पैंट में आग लग गई। आनन-फानन में मौके पर मौजूद घर वालों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो वे भी झुलस गए। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। घायलों का इलाज अस्पताल में किया गया।
पैंट से निकल रहा था धुआं
पीड़ित विजय मंडल ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे वह छातापुर बाजार जाने की तैयारी में था। इतने में बगल में खड़े पड़ोसी ने उसकी जेब से धुआं निकलता देखा। इसके बाद विजय ने अपनी पैंट से मोबाइल निकालने का प्रयास किया। मोबाइल गर्म होकर पूरा फूल गया था। इस वजह से काफी मशक्कत के बाद भी फोन पैंट से बाहर नहीं निकल पाया। इसके बाद मोबाइल विजय के पैंट में ही फट गया और उसमें आग लग गई। हल्ला सुनकर घर के लोग आए और उसे बचाने का प्रयास किया। जेब से मोबाइल निकालने के प्रयास में विजय के पिता किशुनदेव मंडल, मां अहिल्या देवी और बड़ा भाई अजय भी झुलस गए। तीनों का हाथ जख्मी हो गया है। विजय ने बताया कि उसका फोन करीब 5 साल पुराना था। उसका बायां पैर पर जख्मी हुआ है। चारों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।