Bihar News: बिहार में जमीन-मकान-फ्लैट पर बैंक से लोन लेने के लिए अब रजिस्ट्री कार्यालय से ऑनलाइन नो-ड्यूज मिलेगा. इसके लिए अब आम लोगों को कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. इसकी शुरूआत अगले महीने से हो जाएगी. इसका फायदा बिहार समेत देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले लोगों को भी मिलेगा. इसकी शुरूआत होने के बाद आप घर बैठे अपने संपत्ति पर बैंक से लोन लेने के लिए राजिस्ट्री कार्यालय में संपत्ति अवधारणा प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे. रजिस्ट्री कार्यालय से बनने वाले प्रमाण पत्र को ऑनलाइन आसानी से डाउनलोड कर बैंक को दे सकेंगे.
जनवरी से पेपरलेस होंगे 137 रजिस्ट्री कार्यालय
मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के सभी 137 रजिस्ट्री कार्यालय जनवरी से पेपर लेस हो जाएंगे. इसके साथ ही जमीन-मकान-फ्लैट की रजिस्ट्री, शादी-विवाह का रजिस्ट्रेशन, म्यूटेशन, अपनी संपत्ति पर बैंक से लोन लेने के लिए संपत्ति अवधारणा प्रमाण पत्र (नो-ड्यूज) आदि की सुविधा ऑनलाइन मिलेगी.
जमीन की बिक्री करते ही ऑनलाइन रजिस्ट्री कार्यालय और अंचल कार्यालय में जमीन बिक्री किए जाने वाली जमीन का रकबा (एरिया) कम हो जाएगा. उस जमीन की बिक्री आप दोबारा नहीं कर सकेंगे. इसी तरह बैंक से एक संपत्ति पर दोबारा किसी दूसरे बैंक और वित्तीय संस्थान से आपको लोन नहीं मिलेगा. ऑनलाइन व्यवस्था होने पर दोबारा नो डयूज प्रमाण पत्र जारी नहीं होगा.
Also Read: केंद्र से बिहार को एक और तोहफा, गंडक नदी पर बनेगा 10 किलोमीटर लंबा पुल, खर्च होंगे 3 हजार करोड़
50 निबंधन कार्यालयों में सोमवार से शुरू होगी ऑनलाइन सुविधा
बिहार के 50 निबंधन कार्यालयों (रजिस्ट्री कार्यालय) में सोमवार से ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी जाएगी. इसके साथ ही सभी 137 निबंधन कार्यालय जनवरी से पेपर लेस हो जाएंगे. इससे आम लोगों को फायदा होगा. निबंधन कार्यालय से ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेकर जाना होगा. कार्यालय का चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा. सभी कार्य समय सीमा के अंदर पूरा हो जाएंगे.