Bihar News: गोपालगंज में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल यहां पुलिस ने कुचायकोट और गोपालपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके रामपुर खरेया पड़रही धाम के पास सुनसान स्थान पर ऑडी कार में बैठकर अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया. बताया जा रहा है कि इनमें से एक अपराधी की उम्र मात्र 11 साल है. वहीं टीन एजर्स बदमाशों की गिरफ्तारी से पुलिस भी सकते में है. पुलिस किशोरों को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करेगी. वहीं अपराधी गोपालपुर थाना के धर्मपुर गांव के रामजान मियां के पुत्र 18 वर्षीय फिरोज आलम को जेल भेजने के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. आपको बता दें कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, एक पिस्टल को बरामद किया है.
इस पूरे मामले में एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात को पता चला कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में सुनसान स्थल पर ऑडी कार में बैठे हैं. सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करने के लिए कुचायकोट व गोपालपुर पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई का आदेश दिया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांचों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में तीन गोपालपुर थाना क्षेत्र के हैं, तो एक कुचायकोट और एक फुलवरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले है. वहीं कुचायकोट थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.
Also Read: Bihar Weather : बढ़ती गर्मी से लोग परेशान, स्वास्थ्य विभाग ने हीट स्ट्रोक को लेकर जारी किया अलर्ट
मालूम हो कि अपराधियों के पास से पांच मोबाइल फोन, एक पिस्टल के अलावा ऑडी कार, डीएल 8, सीएल-8061, कार की सीट के नीचे छिपा कर रखी एक पिस्टल जब्त किया गया है. धर्मपुर गांव के रहने वाले फिरोज आलम पर गोपालपुर थाना कांड सं.- 161/22, 18.07.22 धारा-25(1-बी) ए /26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज है. वह पहले भी जेल जा चुका है. वहीं जेल से बाहर आने के बाद वह फिर अपराध करने में जुट गया. उसके प्रभाव में आकर ये किशोर भी अपराधी बन रहे हैं. पुलिस अन्य किशोरों के बारे में पता लगा रही है. बरामद ऑडी कार की भी जांच की जा रही है. साथ ही बदमाशों के पास से बरामद मोबाइल के सीडीआर को पुलिस निकाल कर जांच में जुटी है. इनके पास से बरामद मोबाइल से सच के सामने आने की उम्मीद है. पुलिस को उम्मीद है कि ये किशोर गलत संगत में आकर बदमाश बन रहे हैं. इस पूरे मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि टीन एजर्स का अपराधी बनना घातक है.
Published By: Sakshi Shiva