21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: रेलवे स्टेशन पर तैनात RPF के जवान ने बचाई यात्री की जान, जानें पूरा मामला

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले में स्थित हाजीपुर के रेलवे स्टेशन में आरपीएफ के जवान की सूझबूझ ने एक व्यक्ति की जान बचाई है. दरअसल, एक यात्री स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गिर गया.

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले में स्थित हाजीपुर के रेलवे स्टेशन में आरपीएफ के जवान की सूझबूझ ने एक व्यक्ति की जान बचाई है. दरअसल, एक यात्री स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गिर गया. लेकिन, इस जगह पर मौजूद RPF के जवान की नजर उस व्यक्ति पर पड़ गई. उसने दौड़कर मौके पर पहुंचकर यात्री की जान बचाई है.

CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

यात्री का जान बचाने के बाद उसके परिवार ने आरपीएफ का आभार व्यक्त किया. बता दें कि यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद हर कोई जवान की तारीफ कर रहा है. रेलवे प्रशासन की ओर से भी जवान की सराहना की गई है. पूरे देशभर में लोग आरपीएफ के जवान के कदम और तत्तपरता की तारीफ कर रहे हैं. जवान के सूझबूझ की वजह से ही यात्री की जान बच सकी है.

Also Read: बिहार: एयरपोर्ट पर मखाना के 22 तरह के व्यंजनों का लें स्वाद, जानें ढोकला व डोसा के अलावा और क्या है खास
यात्री ने जवान का किया शुक्रिया अदा

बताया जा रहा है कि ट्रेन को जाता देखकर यात्री ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया. इसके बाद आरपीएफ के जवान वहां पर मौजूद होने के कारण सब कुछ देख रहे थे. उन्होंने जल्दबाजी दिखाते हुए यात्री को संभाल लिया. ट्रेन में चढ़ते वक्त इसका पैर फिसल गया था. इस कारण वह नीचे भी गिर गया था. लकिन, सही वक्त पर जवान ने इसे संभाल लिया. व्यक्ति ने जवान का शुक्रिया अदा किया. दूसरी ओर जवान ने इसे अगली बार ऐसा नहीं करने और सतर्कता बरतने की सलाह दी है. बता दें कि कई लोग जल्दबाजी में ऐसा करने की कोशिश करते है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: Bhojpuri Song: ‘सेक्रेड गेम्स’ के अभिनेता राजवीर सिंह राजपूत ने गाया भोजपुरी गाना, इंटरनेट पर मचा रहा तहलका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें