Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले 55 वर्षीय धनंजय सिंह ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवायी है. धनंजय प्रोपर्टी डीलर हैं और बेटे के लिए ऑनलाइन कोचिंग संस्थान सर्च कर रहे थे. धनंजय ने बताया कि बेटा सात्विक आठवीं कक्षा का छात्र है. होम ट्यूशन के लिए वह गूगल पर सर्च कर रहे थे. कई वेबसाइट को खोल कर उन्होंने जानकारी ली. लेकिन, जब कोई अच्छा होम ट्यूशन नहीं मिला तो उन्होंने छोड़ दिया. इसके बाद दो घंटे के बाद अंजान शख्स का कॉल आया कहा कि आपने होम ट्यूशन के लिए इन्क्वायरी की है. साथ ही तरह-तरह के फायदे बताकर धनंजय को अपराधी ने झांसा में लिया. इसके बाद उसके खाते से छह बार में 2.4 लाख रुपये ठग लिया.
धनंजय ने बताया कि करीब आधा घंटे बातचीत करने के बाद लड़की को फोन देकर उसने एक लिंक भेजा और उसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा. लड़की के बताये अनुसार जब रजिस्ट्रेशन कर सबमिट किया तो थोड़ी देर बाद ही खाते से पैसे कटने लगे. जब तक बैंक फोन कर खाता को ब्लॉक करवाते तब तक खाते से छह बार में 2.4 लाख रुपये की निकासी हो गयी.
Also Read: बिहार: कैसे सुधरेगी किसानों की हालत, भागलपुर, मुंगेर व सीवान के सहकारी बैंक केसीसी देने में फिसड्डी
दूसरी ओर साइबर बदमाशों ने बसावन पार्क निवासी छात्रा आयुषी कोमल को पार्ट टाइम व फुल टाइम जॉब का झांसा देकर 31 हजार रुपये की ठगी कर ली है. इस संबंध में आयुषी ने श्रीकृष्णापुरी थाने में अज्ञात साइबर बदमाशों के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज का दी है. बताया जाता है कि रिया शर्मा नाम की किसी लड़की ने आयुषी को पार्ट टाइम व फुल टाइम जॉब का ऑफर दिया. साथ ही यह बताया कि इंस्टाग्राम पर केवल कलाकारों को लाइक करना है. इससे आपको कमीशन प्राप्त होगा. इसके बाद उसके बाद ठगी हुई और पीड़िता ने श्रीकृष्णापुरी थाने में मामला दर्ज करा दिया है.