16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ी, पंजाब व दक्षिण भारत जाने वालों को फायदा, देखें लिस्ट

Train Running Status: बिहार से गुजरने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में इजाफा हुआ है. इससे कई यात्रियों को फायदा होने वाला है. खास तौर पर उन यात्रियों को फायदा होगा, जो पंजाब और दक्षित भारत का सफर तय करने वाले है.

Train Running Status: बिहार से गुजरने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में इजाफा हुआ है. इससे कई यात्रियों को फायदा होने वाला है. खास तौर पर उन यात्रियों को फायदा होगा, जो पंजाब और दक्षित भारत का सफर तय करने वाले है. इसमें बरौली से कोयंबटूर के साथ ही कटिहार से अमृतसर जाने वाली दो स्पेशल ट्रेनें शामिल है. अब यह दोनों ही ट्रेन अधिक फेरे लगाने वाली है. मालूम हो कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.

दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में इजाफा

इसी बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में इजाफा हुआ है. स्पेशन ट्रेनों की ओर यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे की ओर से रेल की अवधि में इजाफा का निर्णय लिया गया है. रेलवे ने करीब आधा दर्जन से अधिक स्टेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में बढ़ोतरी की है. इसी कड़ी में अब गाड़ी संख्या 03357 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन अधिक फेरे लगाने जा रही है. इसके परिचालन अवधि में 14 फेरों की बढ़ोतरी हुई है. इसे एक जुलाई से 30 सिंतबर तक चलाने का फैसला लिया गया है.

Also Read: नेपाल में भारी बारिश बिहार के लिए बनी आफत, कई नदियों में आया उफान, कटाव से 60 से ज्यादा गांवों में दहशत
कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 अक्टूबर तक

इसके अलावा कोयंबटूर और बरौनी के बीच गाड़ी संख्या 03358 का परिचालन पांच जुलाई से 04 अक्टूबर तक करने का फैसला लिया गया है. कटिहार और अमृतसर के बीच गाड़ी संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन के 17 फेरो की वृद्धि करते हुए इसे 08 जुलाई से 28 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है. अमृतसर और कटिहार के बीच गाड़ी संख्या 05733 में 17 फेरों की बढ़ोतरी हुई है. इसका परिचालन 30 अक्टूबर तक होगा.

Also Read: पटना में मानसून की बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत, जलजमाव से लोग परेशान, देखें तस्वीरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें