20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पटना से पुरी, हावड़ा और थावे के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग…

Bihar News: भारतीय रेलवे ने पटना से पुरी हावड़ा और थावे के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. वहीं पटना- पुरी- पटना स्पेशल के परिचालन अवधी में विस्तार भी किया है.

Bihar News: भारतीय रेलवे ने पटना से पुरी हावड़ा और थावे के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. वहीं पटना- पुरी- पटना स्पेशल के परिचालन अवधी में विस्तार भी किया है.

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए और पटना-पुरी, पटना-हावड़ा एवं पटना-थावे के मध्य चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के प्रति दिख रही यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को भी ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

  • Patna Puri Train: गाड़ी सं. 03230/03229 पटना-पुरी-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब पटना से एक अगस्त से 26 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

  • Puri Patna Train: इसी तरह गाड़ी सं. 03229 पुरी-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब पुरी से दो अगस्त से 27 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

  • Patna Howrah Train: गाड़ी सं. 02024/02023 पटना-हावड़ा-पटना स्पेशल पटना एवं हावड़ा से चार अगस्त से 29 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी.

  • Patna Thawe Train: इसी प्रकार गाड़ी सं. 03215/03216 पटना-थावे-पटना स्पेशल एक अगस्त से 30 सितंबर तक पटना एवं थावे से प्रतिदिन चलेगी.

ये भी पढ़ें: रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन, बिहार के इन स्टेशनों से उज्जैन जाकर महाकालेश्वर का करें दर्शन…

महाप्रबंधक ने किया दरभंगा व सहरसा स्टेशनों का निरीक्षण

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश द्वारा बुधवार को दरभंगा स्टेशन का निरीक्षण किया गया. इस दौरान महाप्रबंधक ने दरभंगा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. यहां क्रू लाबी का मुआयना कर कार्यरत रेलकर्मियों से संरक्षा के संबंधी पूछताछ की. इसी कड़ी में महाप्रबंधक ने निर्माणाधीन दरभंगा बाईपास लाइन का भी निरीक्षण किया.

उन्होंने सिसो हाल्ट के निकट समपार संख्या 4सी का निरीक्षण कर संरक्षा से जुड़े पहलुओं का भी जायजा लिया एवं गेटमैन की संरक्षा संबंधी कार्यप्रणाली को परखा.

सहरसा स्टेशन पर चल रहे विकास कार्य की भी हुई समीक्षा

इस दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे सहरसा स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की कार्य प्रगति की समीक्षा भी की गयी. उन्होंने निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें