24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सुपौल में बाइक और स्कूटी की टक्कर में दो युवक की गई जान, जख्मी मां व बेटे का इलाज जारी

‍Bihar News: बिहार के सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास पंचायत अंतर्गत ठक्कन चौक के समीप मंगलवार की अहले सुबह एक बाइक और स्कूटी की टक्कर हो गई. इसमें दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, दो अन्य बुरी तरह जख्मी हो गए.

‍Bihar News: बिहार के सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास पंचायत अंतर्गत ठक्कन चौक के समीप मंगलवार की अहले सुबह एक बाइक और स्कूटी की टक्कर हो गई. इसमें दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, दो अन्य बुरी तरह जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुलास ठक्कन चौक के पास सुबह लगभग 06 बजे एक स्कूटी और एक बाइक की आमने सामने टक्कर हो जाने से स्कूटी सवार दो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि, बाइक पर सवार एक युवक व उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

घटना के बाद लोगों ने घटना की जानकारी राघोपुर पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायल को राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां फिलहाल दोनों इलाजरत है. मृतक के पास से मिली पहचान पत्र के आधार पर एक युवक की पहचान वैशाली जिले के हाजीपुर निवासी 28 वर्षीय आदित्य राज तथा दूसरे की पहचान पटना पुनाईचक निवासी अभिनव कुमार के रूप में की गई. जानकारी के अनुसार मृतक आदित्य त्रिवेणीगंज में राजस्व विभाग में जमीन सर्वेयर के पद पर कार्यरत था. वहीं, अभिनव त्रिवेणीगंज में ही सिंचाई विभाग में एलडीसी के पद पर कार्यरत था. इसे पिछले साल ही पिता के मृत्यु उपरांत अनुकंपा के आधार पर नौकरी हुई थी.

पुलिस ने मृतक के परिजन को दी घटना की सूचना

वहीं, दोनों घायल की पहचान पूर्णिया जिले के जानकीनगर वार्ड नंबर 08 निवासी मो. अब्दुल के पुत्र मो. अफाग एवं मो. अब्दुल की पत्नी छोटिया खातुन के रूप में की गई. दोनों घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक स्कूटी से राघोपुर से हुलास के रास्ते त्रिवेणीगंज की ओर जा रहे थे. जबकि, बाइक पर सवार महिला पुरूष बनमनखी जा रहे थे. पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.

Also Read: बिहार: वैशाली में शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, होमगार्ड जवान से बदमाशों ने छीनी राइफल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें