18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: शादी में शामिल होने पहुंचा था वृद्ध, जादू टोना से बेटे को बीमार करने का आरोप लगा कर दी हत्या

एक तांत्रिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. इस घटना में तांत्रिक पर गांव के एक व्यक्ति के द्वारा पुत्र को जादू टोना से बीमार करने का आरोप लगाया गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची कसार सहायक थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.

बिहार: शेखपुरा में अरियरी के कसार सहायक थाना क्षेत्र के बरसा गांव के गरीबन बीघा टोला में एक तांत्रिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. इस घटना में तांत्रिक पर गांव के एक व्यक्ति के द्वारा पुत्र को जादू टोना से बीमार करने का आरोप लगाया गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची कसार सहायक थाने की पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराया.

शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचा था मृतक

कसार शहर थाना अध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि मृतक की पहचान गांव के 65 वर्षीय रामदेव मांझी के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि बीते मध्यरात्रि घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक रामदेव मांझी बगल रिश्तेदार के घर में एक शादी समारोह में शिरकत कर रहे थे. तभी कजरू मांझी अपने अन्य सहयोगी, मिलन मांझी, फुलचन मांझी, बालचन मांझी नशे की हालत में करीब दस की संख्या में बदमाशों ने हमला बोल दिया. लाठी डंडा भाला, गड़ासा एवं कुदाल से लैस होकर पहुंचे बदमाशों ने पीट-पीटकर तांत्रिक की हत्या कर दी.

Also Read: बिहार: भागलपुर में वरमाला के बाद दूल्हा हुआ फरार, बंधक बने बाराती, जानें पूरा मामला…
लाउडस्पीकर की आवाज में दब गया शोर-शराबा

इस दौरान कुदाल से हमला कर उसके शरीर को कई जगह काट दिया. इस घटना के दौरान मृतक के दो पुत्र किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. घटना के दौरान शादी समारोह में लाउडस्पीकर बजने के कारण शोर-शराबे के बीच हत्या के घटनाक्रम के शोर-शराबे का लोगों को पता नहीं चल सका. घटना को लेकर मृतक रामदेव मांझी के परिजनों ने बताया कि गांव के ही कजरू मांझी का पुत्र बीमार है. कजरू मांझी ने अपने बीमार पुत्र पर तांत्रिक के द्वारा जादू टोना करने का आरोप लगाया.

घटना को अंजाम देकर मौके से हुआ फरार

पिछले 3 दिनों से चल रहे विवाद के बीच अन्य लोगों के साथ कजरू मांझी ने तांत्रिक के घर पर हमला बोल दिया. इस घटना में रामदेव मांझी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि घटना को अंजाम देने वाले कजरू मांझी समेत अन्य लोग मौके से फरार बताए जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कजरू मांझी एक दबंग व अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. दो दशक पूर्व भी वर्षा गांव में एक किसान की गला रेत कर हत्या का प्रयास किया था. किसान गंभीर इलाज के बाद जान बचायी जा सकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें