21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: आरा में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले में स्थित आरा में ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार आम बेचने का काम किया करता था. मोटरसाइकिल चालक को ट्रक ने बुरी तरह से रौंद दिया है.

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले में स्थित आरा में ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार आम बेचने का काम किया करता था. गंभीर अवस्था में घायल को पटना रेफर किया गया है. कोईलवर प्रखंड के कोईलवर छपरा फोर लेन रोड में झल्कू नगर के पास एक ट्रक ने आम बेचने वाले मोटरसाइकिल चालक को ट्रक ने बुरी तरह से रौंद दिया. इसमें बाइक सवार बुरी तरीके से जख्मी हो गया है.

PMCH में घायल का इलाज जारी

घायल को आनन-फानन में ग्रामीणों के द्वारा कोइलवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. यहां इनका इलाज किया गया. इसके बाद बेहतर इलाज को लेकर इन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार का दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो चुका है. हादसे के बाद बाइक सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल, घायल बाइक सवार का नाम मोहम्मद अलीम के पुत्र बदरुद्दीन बताया जा रहा है.

Also Read: बिहार के मुकेश कुमार को भारतीय टीम में भी मिली जगह, जानें गांव से निकलकर कैसे बने टीम इंडिया के सितारे
आक्रोशित ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

घायल के बारे में जानकारी दी गई है कि यह घूम घूम कर आम बेचने का काम करते थे. सड़क हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. साथ ही इन्होंने सड़क जाम कर दिया. जाम करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि विपरीत दिशा से आने वाले बड़े वाहनों को रोका जाए. इन्होंने कहा है कि जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर स्थानीय थाना की पुलिस की ओर से तत्परता दिखाई जाए. ग्रामीणों के अनुसार आये दिन होने वाले सड़क हादसों में अब तक कई लोगों ने अपनी जान गवा दी है. गुस्साए लोगों ने हादसे के बाद सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की है.

Also Read: बिहार: बजरंग दल के सदस्यों ने मवेशियों से भरे एक ट्रक को पकड़ा, दो तस्कर को किया पुलिस के हवाले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें