11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Pacs Election: पहले चरण का नामांकन आज से, 26 नवंबर को होगा मतदान, जानिए डिटेल्स

Bihar Pacs Election: पहले चरण में बिहार के 138 प्रखंडों के 1617 पैक्सों में चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन शुरू होगा. नामांकन की प्रक्रिया 13 नवंबर तक चलेगी. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 14 से 16 नवंबर तक होगी. 26 नवंबर को मतदान होगा.

Bihar Pacs Election: पहले चरण में बिहार के 138 प्रखंडों के 1617 पैक्सों में चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन शुरू होगा. नामांकन की प्रक्रिया 13 नवंबर तक चलेगी. बीडीओ कार्यालय में प्रत्याशी नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. पहले चरण में राज्य के सभी 38 जिलों के चिह्नित पैक्सों में नामांकन शुरू हो रहा है.

नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 14 से 16 नवंबर तक होगी. 19 नवंबर को नामांकन वापस लेने और चुनाव चिह्न आवंटित करने की तिथि तय की गई है. 26 नवंबर को मतदान होगा. मतदान के दिन ही 26 नवंबर या 27 नवंबर को मतगणना भी होगी.

इन प्रखंडों में आज से नामांकन

अररिया जिले के अररिया , जोकीहाट, पलासी, अरवल के अरवल, कलेर, औरंगाबाद के देव, कुटुम्बा, नवीनगर, मदनपुर, बांका के अमरपुर, बांका, कटोरिया प्रखंड के पैक्सों में चुनाव के लिए नामांकन होगा. बेगूसराय के बखरी, गढ़पुरा, नावकोठी, चेरिया बरियापुर, छौड़ाही, खोदावन्दपुर, पश्चिम चंपारण के भितहां, नौतान, नरकटियागंज, भागलपुर के शाहकुंड, सन्हौला, इस्माइलपुर, गोपालपुर प्रखंड के पैक्सों के लिए नामांकन किया जायेगा.

Also Read: बिहार में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, 11 नवंबर से होगा नामांकन, जानिए पूरी डिटेल्स

पहले चरण में पटना में 81 पैक्सों में चुनाव

पटना में 81 व मुजफ्फरपुर में 74 पैक्सों में चुनाव कटिहार में 35, खगड़िया में 22, किशनगंज में 39, लखीसराय में 22, मधेपुरा में 42, मधुबनी में 38, पूर्वी चंपारण में 69, मुंगेर में 12, मुजफ्फरपुर में 74, नालंदा में 53, नवादा में 64, पटना में 81 पैक्सों में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन होगा.

पूर्णिया में 33, रोहतास में 51, सहरसा में 22, समस्तीपुर में 58, सारण में 61, शेखपुरा में 13, शिवहर में 20, सीतामढ़ी में 37, सुपौल में 39 और वैशाली में 55 पैक्सों में 26 नवंबर को चुनाव निर्धारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें