Bihar Pacs Election: बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब पैक्स और पंचायत चुनाव की सुगबुहाट शुरू हो गई है. पंचायत चुनाव कब होगा सरकार ने अभी इसकी तिथि का निर्धारण नहीं किया है. लेकिन सहकारिता विभाग की माने तो पंचायत से पहले पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समिति) चुनाव होगा. बिहार के विभिन्न जिलों के 1295 पैक्सों का चुनाव कराया जाना है.
इसको देखते हुए राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने जिलों से नयी मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. इन पैक्सों में दो बार चुनाव को कोरोना संकट सहित अन्य कारणों से स्थगित करना पड़ा था. अब प्राधिकार ने जिन पैक्सों में चुनाव कराया जाना है उसकी अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन चार जनवरी 2021 को करने का निर्देश दिया है.
जिन पैक्सों की मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना है उसमें अररिया जिला में 35, अरवल में चार, औरंगाबाद में 20, बांका में 26, बेगूसराय में 95, भागलपुर में 90, भोजपुर में 15, बक्सर में 10, दरभंगा में 133, पूर्वी चंपारण में 54, गया में 15, गोपालगंज में 23, जहानाबाद में पांच, जमुई में 40, कैमूर में छह, कटिहार में 61, खगड़िया में 24, किशनगंज में नौ, लखीसराय में 10, पूर्णिया में 70, सारण में 39, शिवहर में चार, सुपौल में 34, मधेपुरा में 20, मधुबनी में 79, मुजफ्फरपुर में 39, रोहतास में 10, सहरसा में 13, सीतामढ़ी में 55, वैशाली में 15, मुंगेर में 37, नालंदा में 19, नवादा में चार, पटना में 66, समस्तीपुर में 26, सीवान में 60 और पश्चिम चंपारण में 20 पैक्स शामिल हैं.
बता दें कि बिहार में 37 जिलों के लगभग 1100 पैक्सों की कार्यकारिणी का चुनाव होना है. इससे पहले चुनाव की अधिसूचना दो बार जारी हुई और फिर स्थगित हो गई. पुरानी अधिसूचना के 120 दिन से अधिक हो गए, इसलिए अब नई अधिसूचना भी फिर से जारी होगी. इस बीच कुछ और नए पैक्सों की कार्यकारिणी का समय पूरा हो गया. इसके मद्देनजर राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने कुल 1295 पैक्सों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की है. ये पैक्स शेखपुरा को छोड़कर शेष सभी 37 जिलों के हैं.
Posted By: Utpal kant