13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Panchayat Chunav Live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट

Bihar Panchayat Chunav LIVE Update: बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 12 प्रखंडों में आज शुरू है. इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद के पदों के लिए मतदान हो रहा है. बिहार पंचायत चुनाव के अपडेट खबर Prabhatkhabar.com पर पढ़े

लाइव अपडेट

बिहार पंचायत चुनाव में जानें अबतक के वोटिंग औसत

जमुई में 36%, अरवल में 33 %, गया में 38%, कैमूर में 44%

नवादा में 33%, बांका में 36%, रोहतास में 32 %, मुंगेर में 22 %

औरंगाबाद में 36%, जहानाबाद में 45 फीसदी मतदान अबतक हो चुका है.

नवादा के गोविंदपुर में बंपर वोटिंग

बिहर पंचायत चुनाव के पहले चरण के वोटिंग आज सुबह से जारी है. इस दौरान नवादा के गोविंदपुर में 3 बजे तक 59 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. बिहार के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में यह सबसे अधित वोटिंग औसत है.

वोट डालने के लिए बुजुर्गों में दिखा उत्साह

बिहार के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में पहले चरण का चुनाव जारी. सुबह से डाले जा रहे है वोट. युवाओं के साथ बुजुर्गों में दिखा उत्साह.

Bihar Panchayat Chunav Live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट
Bihar panchayat chunav live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट 1

बांका के धोरैया प्रखंड में 35.4 प्रतिशत हुआ मतदान

बांका के धोरैया प्रखंड में 1 बजे तक 35.4 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें पुरुष का 36% एवं महिला का 36.6% भागीदारी है.

दबंगों पर होगी प्राथमिकी

मतदान अथवा मतगणना को प्रभावित करने वाले दबंग प्रत्याशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा. अगर मतदाता कर्मी यदि किसी दबंग प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करने की शिकायत मिली तो प्राथमिकी दर्ज करने के साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

बिसैनी गांव में मतदान के दौरान बवाल

औरंगाबाद जिले के बिसैनी गांव में वोटिंग के दौरान बवाल हो गया है. पथराव और गोली चलने की खबरें सामने आ रही है. जिसके कारण मतदान बंद हो गया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घटना में कई लोग लोग घायल हो गए हैं. इस घटना में शामिल पांच लोग गिरफ्तार है.

नवादा में बकसोती गांव के 5 बूथों का आंकड़ा जारी

बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान नवादा के गोविंदपुर में 11 बजकर 30 मिनट तक 35 प्रतिशत हो चुका है. बकसोती गांव के 5 बूथों का आंकड़ा जारी.

बिहार पंचायत चुनाव में एक वोट से हार-जीत तो दोबारा होगी मतगणना, जानें दो वोट पर कैसे होगा फैसला

बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह के गांव पोईवा में वोटिंग का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

Bihar Panchayat Chunav Live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट
Bihar panchayat chunav live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट 2

नौगढ़ पंचायत में फायरिंग

औरंगाबाद सदर प्रखंड के नौगढ़ पंचायत अंतर्गत बिसैनि गांव में एक मुखिया प्रत्याशी के पति द्वारा फायरिंग किया गया है. जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने बूथ को चारों तरफ से घेर लिया था. महिला पुलिस द्वारा मना करने के बाद प्रत्याशी द्वारा धमकी दिया जा रहा था, इसी में रोड़ेबाजी हुई और पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग किया गया है. इस मामले की जांच एसपी कर रहे है. इधर घटना के बाद पुलिस कैम्प कर रही हैं.

Bihar Panchayat Chunav Live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट
Bihar panchayat chunav live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट 3

Bihar Job News: बिहार के 117 नये नगर निकायों में बहाल होंगे 952 कर्मी, जानें किन पदों पर बहाली करेगी एजेंसी

दो घंटे तक मतदान रहा बंद

कैमूर के घटाव पंचायत के तीन बुथ पर इवीएम मशीन खराब रहा, जिसके कारण ग्रामीण हंगामा शुरू कर दिया. करीब दो घंटे बाद मतदान फिर शुरू कराया गया.

कई मतदान केंद्रों की बायोमेट्रिक सिस्टम फेल

बांका के धोरैया में शांतिपूर्ण महौल में मतदान जारी है. यहां भी इवीएम में खराबी को लेकर कुछ देर तक मतदान बाधित रहा. धोरैया में अधिकतर मतदान केंद्रों की बायोमेट्रिक सिस्टम फेल है. बायोमेट्रिक मशीन हटाने की सूचना मिल रही है.

Bihar Panchayat Chunav Live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट
Bihar panchayat chunav live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट 4
Bihar Panchayat Chunav Live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट
Bihar panchayat chunav live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट 5

औरंगाबाद में गोलीबारी की सूचना

औरंगाबाद के नवगढ़ पंचायत के बीसैनी गांव में बूथ नंबर 144 और 145 पर गोलीबारी की सूचना मिल रही है. अभी तक मामले की प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है.

पहले चरण का मतदान के आकड़े जारी

बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह 9 बजे तक के आकड़े जारी की गई है. जहानाबाद में 10 प्रतिशित, औरंगाबाद में 12 प्रतिशित, मुंगेर 5 प्रतिशित, बाका 8 प्रतिशित, नवादा 8 प्रतिशित, कैमूर 10 प्रतिशित, गया 12 प्रतिशित, अरवल 9.5 प्रतिशित हुआ है. जारी आकड़े के अनुसार गया में अबतक सबसे ज्यादा वोटिंग हुआ है.

कुछ देर तक विलंब हुआ मतदान

रोहतास के दावथ और संझौली प्रखंड में मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम गड़बड़ी की हुई थी, जिसे कुछ देर बाद ठीक कर दिया गया. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से वोट दे रहे है.

ओरा ग्राम पंचायत बूथ पर वोटिंग के लिए कतार में खड़े मतदाता

Bihar Panchayat Chunav Live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट
Bihar panchayat chunav live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट 6

खराब इवीएम होने के कारण 2 घण्टा चुनाव बाधित रहा, बाहर वोट देले के लिए लंबी कतार में खड़े मतदाता

Bihar Panchayat Chunav Live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट
Bihar panchayat chunav live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट 7

भरवार बूथ पर पहली बार वोट करने पहुंची आकांछा प्रकाश, खुसबू कुमारी, अमृता, सुषमा और सुशीला

Bihar Panchayat Chunav Live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट
Bihar panchayat chunav live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट 8

कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड में खराब इवीएम को बदलते मतदानकर्मी.

Bihar Panchayat Chunav Live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट
Bihar panchayat chunav live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट 9

गया के खनेटा पंचायत के बूथ नंबर 144-45 पर ईवीएम खराब

गया के बेलागंज के खनेटा पंचायत के बूथ नंबर 144-45 पर ईवीएम खराब होने की सूचना सामने आ रही है, जिसके कारण मतदान बाधित है. रोहतास के संजौली प्रखंड चैता बहौरी और दावथ वार्ड नंबर 14 महुआरी बूथ पर तकनीकी कारणों से मतदान रुका था. फिलहाल मतदान शुरू कर दिया गया है.

जहानाबाद में वोटरों की लगी लंबी कतार

जहानाबाद जिले के काको प्रखंड में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गया है. इस दौरान भारी संख्या में मतदाताओं ने मतदान करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर वोट देने पहुंची हुई है. पुलिस प्रशासन की कड़ी व्यवस्था के बीच मतदान केंद्र संख्या 134 एवं 135 पर शांतिपूर्ण मतदान कराया जा रहा है.

Bihar Panchayat Chunav Live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट
Bihar panchayat chunav live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट 10

मतदान केंद्र संख्या 134 एवं 135 पर वोट देने पहुंचे मतदाता

Bihar Panchayat Chunav Live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट
Bihar panchayat chunav live: पंचायत चुनाव में जानें अबतक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, यहां देखें जिलेवार रिपोर्ट 11

बिहार के इन जिलों में हो रहा पंचायत चुनाव

पहले चरण के लिए आज कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड, रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, गया जिले के बेलागंज, खिजरसराय, नवादा जिले का गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद जिले में औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद जिले के काको प्रखंड, अरवल जिले के सोनभद्र, वंशी व सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड, जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड और बांका जिला के धोरैया प्रखंड में चुनाव होगा.

बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में में बोटिंग शुरू हो गया है. इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं, वही सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लगी हुई है. जमुई के सिकंदरा प्रखंड के मिर्चा पाठकचक बूथ नं 184 पर ईवीएम में खराबी से मतदान बाधित है. राज्‍य के कई अन्‍य बूथों पर बाधित मतदान धीरे-धीरे आरंभ हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें