19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पंचायत उपचुनाव से जुड़ी तारीख आयी सामने, निर्वाचन आयोग ने खाली पदों का मांगा ब्योरा..

Bihar Panchayat Upchunav: बिहार में पंचायत उपचुनाव की डुगडुगी जल्द ही बज सकती है. निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव को लेकर हलचल अब शुरू कर दी गयी है. निर्वाचन आयोग ने खाली पदों का ब्योरा मांगा है. जानिए क्या है जानकारी..

Bihar Panchayat Upchunav: बिहार में पंचायत उपचुनाव की सुगबुगाहट अब शुरू हो चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत उप चुनाव कराने की तैयारी में जुट गया है. आयोग ने इसको लेकर सभी जिलों से त्रिस्तरीय पंचायत के 27 अक्टूबर तक रिक्त हो चुके सभी पदों का ब्योरा मांगा है. यह माना जा रहा है कि पदों की रिक्ति और मतदाता सूची के दिसंबर तक तैयार होने के बाद जनवरी तक पंचायत उप चुनाव करा लिया जायेगा. जनवरी में चुनाव आयोग की ओर से अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद लोकसभा चुनाव में प्रदेश की मशीनरी जुट जायेगी. वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत में करीब 15 सौ पद रिक्त हैं.

मतदान से जुड़ी तारीख जानिए..

आयोग के सचिव मुकेश सिन्हा ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में पत्र लिखा है. जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में आयोग ने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि रिक्त पदों की जानकारी जिले स्तर पर सभी तरह जांच के बाद भेजा जाये. पहली जनवरी 2023 के आधार पर मतदाता सूची तैयार की जायेगी. आयोग द्वारा जिलों को दिये गये कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन आठ नवंबर 2023 को किया जाना है. इसके साथ ही 21 नवंबर तक दावा-आपत्ति प्राप्त किया जायेगा.

Also Read: बिहार में बालू अब सस्ता होगा? कंस्ट्रक्शन कार्य की बाधा होगी दूर, घाटों पर खनन शुरू होने के फायदे जानिए..
जहां नहीं मिले प्रत्याशी, वहां क्या होगा..

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन दो दिसंबर को किया जायेगा. चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि राज्य में कुछ ऐसे भी पद रिक्त हैं जहां पर किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया था. अब वैसे पदों को लेकर मतदाता सूची तैयार नहीं की जायेगी.

ग्राम कचहरी पंच के सर्वाधिक पद रिक्त

त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरियों में अभी तक करीब 1500 पद रिक्त हैं . इनमें सबसे अधिक पद ग्राम कचहरी पंच के ही रिक्त हैं. ग्राम कचहरी पंच के के 1114 से अधिक पद रिक्त हैं जिनपर उपचुनाव कराया जाना है. जबकि चार पद जिला परिषद सदस्य, 17 मुखिया, 25 सरपंच , 13 पंचायत समिति सदस्य, 251 वार्ड सदस्य के पद रिक्त हैं.

पटना में 100 से अधिक पदों पर उपचुनाव..

बता दें कि पटना जिले में कुल 103 पदों पर उपचुनाव होना है इनमें सबसे अधिक पंच के ही पद रिक्त हैं. पंच के 75 पद अभी खाली हैं. जबकि वार्ड सदस्य के 21 और पंचायत समिति सदस्य की तीन सीटें खाली है. सरपंच के 3 खाली पदों पर भी चुनाव होना है. मतदाता सूची से उन मतदाताओं का नाम हटाया जा रहा है जिनकी मृत्यु हो चुकी है. जबकि 18 साल व उससे अधिक उम्र के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम किया जा रहा है.

पहले भी कराया गया उपचुनाव..

गौरतलब है कि वर्ष 2021 में पंचायत चुनाव हुअ था. पंच के कई पद इस चुनाव में खाली रह गए थे. पंच समेत अन्य रिक्त पदों पर उपचुनाव कराया गया था. इसके बाद भी पंच के पद के लिए कई जगहों पर उम्मीदवार ही नहीं मिले थे. इसलिए पंचायती राज विभाग ने निर्वाचन आयोग से अनुशंसा की थी कि रिक्त पदों पर उपचुनाव कराया जाए. बता दें कि इसी साल 25 मई को निर्वाचन आयोग ने कुल 3522 पदों के लिए चुनाव कराया था. सिवान जिले से सबसे अधिक 225 पद रिक्त मिले थे. पटना, भोजपुर, नालंदा, गया, नवादा, सारण, भागलपुर समेत कुल 17 जिलों में सौ से अधिक पद रिक्त पाए गए थे जिनपर मतदान कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें