22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हम बच गए पापा, झटका लगा और फोन हाथ से गिर गया..’ बिहार के 6 दोस्तों ने गोंडा ट्रेन हादसे की बतायी कहानी

बिहार के 6 दोस्त डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में सवार थे और तीर्थ यात्रा करके वापस घर लौट रहे थे. उन्होंने यूपी के गोंडा में हुए रेल हादसे के बारे में बताया.

Gonda Rail Accident: यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डब्बे पटरी से उलट गए. इस रेल हादसे (dibrugarh express accident) में अबतक 3 लोगों के मौत की पुष्टि की गयी है जिसमें एक यात्री की पहचान बिहार के अररिया निवासी सरोज के रूप में हुई है. जबकि बिहार के कई और ऐसे यात्री इस ट्रेन में सवार थे जिनकी जान बाल-बाल बची. मुजफ्फरपुर के कुढ़नी निवासी 6 युवक तीर्थ यात्रा करके लौट रहे थे और इसी ट्रेन में सवार थे. हादसे में वो बाल-बाल बचे तो परिवार के लोगों ने भी राहत की सांस ली.

मुजफ्फरपुर के 6 दोस्त बाल-बाल बचे

यूपी के गोंडा में हुए ट्रेन हादसे में कुढ़नी तुर्की के रहनेवाले छह दोस्त बाल -बाल बच गये. दूसरी बोगी पलटते वक्त सभी साथी एस 03 कोच में सवार थे. घटना के समय इनकी बोगी में जोर का झटका लगा. आंशिक रूप से चोट लगने के साथ सभी के हाथ का मोबाइल इधर से उधर फेंका गया. अपने को सुरक्षित देख सभी के चेहरे पर खुशी का भाव था. सभी ने अपने – अपने परिजन को इसकी सूचना दी.

ALSO READ: गोंडा ट्रेन हादसा: पंजाब से पैसे कमाकर लौट रहा था बिहार का युवक, इंतजार कर रहे परिवार को मिली मौत की खबर

अपनी लाइव तस्वीर परिजनों को भेजी…

दरअसल, इसी ट्रेन में उज्जवल, अमित, प्रकाश, आर्यन, मिंटू, अनुपम साथ में सवार थे. सभी ने अपने सुरक्षित होने की जानकारी परिवारजनों को दी और अपनी लाइव तस्वीर घरवालों को भेजी. तब जाकर घरवालों ने राहत की सांस ली. इस संदर्भ में उज्ज्वल के भाई राजबाबू और अमित के पिता नवीन कुमार ने इसकी जानकारी दी है.

तेज झटका लगा और फोन हाथ से गिर गया…

इन रेल यात्रियों के परिजनों ने बताया कि ये सभी अमरनाथ यात्रा और मां वैष्णो देवी का दर्शन करने गए थे. घूमने के बाद चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस से अपने घर मुजफ्फरपुर आ रहे थे जिसमें गोड्डा में गाड़ी एक्सीडेंट कर गया. इन सभी लोगों को मामूली चोट है. बताया कि अचानक से तेज आवाज के साथ झटका लगा. हाथ से मोबाइल छूट कर नीचे गिर गया. हालांकि मामूली चोट ही लगी. तब मालूम चला कि ट्रेन की चार बोगी पटरी से उतर गयी है. उसके बाद रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन से सभी यात्रियों को अपने-अपने स्टेशन पर छोड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें