बिहार के नालंदा में हनुमान आरती के दौरान पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया है. इसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम को अंबेर चौक के पास हनुमान मंदिर पर बजरंगबली की आरती की जा रही थी. आरोप है कि इसी दौरान बिहार पुलिस के द्वारा बगरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गयी. इसके बाद लाठी बरसा दिया गया. लाठीचार्ज के बाद वहां मौजूद बजरंग दल के कई कार्यकर्ता उग्र हो गए. उन्होंने जमकर हंगामा किया. इलाके के सभी दुकानों को बंद करा दिया गया. इलाके में अचानक माहौल बिगड़ गया. आनन फानन में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी सहित भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया. हालांकि, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का जबरदस्त हंगामा जारी रहा.
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आरती के कारण रोड पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ थी. गाड़ियों के आने जाने में परेशानी हो रही थी. मंगलवार के कारण वहां लोगों की भीड़ ज्यादा थी. तब ही, एक पुलिस की गाड़ी वहां आयी. पुलिस कर्मियों ने दबंगई दिखाते हुए लोगों को धक्का देकर हटाना शुरू कर दिया. इसके बाद विवाद बढ़ा और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के दौरान कई लोग भागने के क्रम में गिरकर भी घायल हुए हैं.
दोषी पुलिस वालों को किया जाए निलंबित: बजरंग दल
घटना के बाद लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया. इसके साथ ही, जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ता दोषी पुलिसवालों को निलंबित करने की मांग कर रहे थे. मामले को बढ़ता हुआ देखकर एसडीएम बिहारशरीफ सहित कई थानों के इंस्पेक्टर एवं पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए. बाद में लोगों को शांत कराया गया.