23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग, पुलिस पर भी लोगों ने किया हमला, कई घायल

‍Bihar News: बिहार के पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने हमला किया है. इस घटना में कई लोग घायल है.

‍Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग की वारदात सामने आई है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे है. मसौढ़ी अनुमंडल स्थित धनरूआ थाना क्षेत्र के पभेड़ी में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. साथ ही पथराव भी किया गया है. गोलीबारी करने वाले लोगों को पकड़ने गई पुलिस पर भी लोगों ने हमला किया. इस कारण कई पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीएमसीएच में इनका इलाज जारी है. मसौढ़ी एएसपी शुभम आर्या भी घटनास्थल पर पहुंचे है.


लोगों ने पुलिस की टीम पर किया हमला

मसौढ़ी एएसपी शुभम आर्या ने घटना को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि आरोपी को पुलिस पकड़ने के लिए गई थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इसमें एक सिपाही गंभीर रुप से घायल है. इस मामले में धनरूआ पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. घटना थाना क्षेत्र के पभेड़ी गांव की है. सहायक पुलिस अधीक्षक मसौढ़ी शिवम आर्य ने फायरिंग की पुष्टी की है. दो पक्षों के बीच हुए विवाद में फायरिंग हुई है. साथ ही पथराव भी हुआ है. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद आरोपी को छुड़ाने के लिए लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

Also Read: बिहार के चार मजदूरों की सूरत में दम घुटने से हुई मौत, टैंक के अंदर कर रहे थे सफाई
घायल का अस्पताल में इलाज जारी

इस हमले में पुलिसकर्मी घायल हो गए है. घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इधर, इधर, जमुई में अवैध बालू कारोबार रोकने गये गरही के अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन की हत्या कर दी गई. इसके बाद पूरे जिले भर के पुलिस महकमे में शोक की लहर है. इस मामले में एसपी ने कहा है कि इस घटना के बाद पुलिस का मनोबल कम नहीं होगा, बल्कि हम और अथक प्रयास कर अवैध बालू कारोबार रोकने के लिए कार्रवाई करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना में शामिल किसी भी शख्स को छोड़ा नहीं जायेगा और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने बताया कि चननवर पुल के समीप पुलिस को अवैध खनन की सूचना मिली थी. इस संबंध में एसआइ प्रभात रंजन अपनी टीम और सशस्त्र बल के साथ छापेमारी करने गये थे. जब प्रभात रंजन वहां पहुंचे और बालू कारोबारी को रोका गया, तब उसने जान- बूझकर प्रभात रंजन को जान मारने की नीयत से उनके ऊपर ट्रैक्टर को चढ़ा दिया. प्रभात रंजन इस दौरान बाइक पर थे और होमगार्ड राजेश कुमार साव भी उनके साथ थे.

Also Read: बिहार: जहानाबाद में कारोबारी को अपराधियों ने गोलियों से भूना, हत्या के बाद मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जमुई में प्रभात रंजन की मृत्यु हो गयी है, होश में आने के बाद होमगार्ड राजेश ने पुलिस को इस बारे में विस्तृत रूप से बताया है. एसपी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में मुख्य रूप से शामिल नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के रेहड़ी गांव निवासी अपराधी कृष्णा रविदास व मिथिलेश ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. एसपी ने बताया कि मिथिलेश ठाकुर चननवर पुल के पास एक सैलून चलाता है. वह लगातार कृष्णा रविदास को अवैध खनन की सूचना देते रहता था. फिलहाल, पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने यह भी जानकारी दी है कि कृष्णा रविदास को दो दिनों पहले दीपावली के पूर्व संध्या को प्रभात रंजन ने पकड़ा था, लेकिन उनके पास से कुछ बरामद नहीं हो पाया था, इस कारण उसे छोड़ दिया गया था. एसपी ने कहा कि अवैध खनन के क्रम में अगर तुरंत कार्रवाई नहीं होती है तो बालू कारोबारी ट्रैक्टर लेकर निकल जाता है. हम लोग इस मामले में भी पूरी तहकीकात कर रहे हैं.

Also Read: बिहार: जमुई अपर थानाध्यक्ष हत्याकांड का आरोपी नवादा से गिरफ्तार, ट्रैक्टर से रौंद कर की थी हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें