21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गोपालगंज में स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में अपराधियों ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में शनिवार को अपराधियों ने एक स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. बेखौफ बदमाशों में कारोबारी की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि नरैनिया गांव निवासी प्रिंस सोनी किसी काम से घर से निकले थे. इसी दौरान अपराधियों ने इनकी हत्या कर दी. यह पूरा मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना रेलवे ढाला के समीप का है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

मृतक की पहचान नरैनिया गांव के रहने वाले प्रिंस सोनी के रुप में हुई है. इनकी उम्र 26 साल थी. तीन की संख्या में आए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपराधी इस घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए है. बताया जाता है कि मृतक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों में इनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और कनपट्टी में गोली मारकर हत्या कर दी.

Also Read: बिहार: बगहा में बाघ के बाद अब दिखा भालुओं का झुंड, रिहायशी इलाके में विचरण से दहशत में ग्रामीण
एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन

कारोबारी की हत्या करने के बाद अपराधी फरार हो गए है. वहीं, पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है. बता दें कि गोली लगने के बाद कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही हथुआ एसडीपीओ अनुराग ठाकुर मौके पर पहुंच गए. साथ ही मामले की जांच में जुट गए है. एसपी ने मामले में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि मामले का तुरंत खुलासा हो सके इसके लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. बता दें कि हत्या की घटना के खुलासा के लिए टीम का गठन किया गया है. एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे ही कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है. एसपी सवर्ण प्रभात ने बताया है कि प्रथम दृश्टया से यह मामला आपसी रंजिश में हत्या का प्रतीत हो रहा है.

Also Read: बिहार: 60.5 प्रतिशत छात्राओं को किशोरी स्वास्थ्य योजना का लाभ, जानें क्या है ये स्किम और इसके फायदे

जानकारी के अनुसार स्वर्ण कारोबारी किसी काम को लेकर अपने घर से बाहर निकले थे. वह जैसे ही मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढ़ाला के पास पहुंचते ही पहले से घात लगाए अपराधियों ने कारोबारी को गोली मार दी. गोली लगते ही कारोबारी की मौत हो गई. वहीं, गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई. भीड़ के मौके पर पहुंचने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचते ही मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हथुआ एसडीपीओ ने मौके पर पहुंचने के साथ ही मामले की जानकारी ली है. अपराधियों को जल्द पकड़ने की बात कही जा रही है.

मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हुई थी हत्या

बता दें कि कुछ दिनों पहले मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद इस हत्याकांड मामले में बिहार पुलिस को सफलता हाथ लगी. साथ ही पुलिस ने मामले में तव्रित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. एसटीएफ ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित और शूटर को गिरफ्तार किया था. आशुतोष शाही व उनके तीन बॉडीगार्ड की हत्या गोलियों से भूनकर कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस जिन दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी उन्हें एसटीएफ ने तमिलनाडु से गिरफ्तार किया.हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त मंटू शर्मा व शूटर गोविंद को बिहार एसटीएफ ने रामेश्वरम से गिरफ्तार किया.

मुजफ्फरपुर के प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इन दो लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए ट्वीट भी किया गया है. जिसमें बताया गया कि इस हत्याकांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर अन्य राज्यों में भी STF के द्वारा छापामारी की जा रही है. बताया गया कि पुलिस गिरफ्त में आया कुख्यात अपराधी प्रदुमण शर्मा उर्फ मन्टु शर्मा के विरूद्ध मुजफ्फरपुर एवं पटना जिला के विभिन्न थानों में हत्या एवं रंगदारी से जुड़े 15 कांड पहले से दर्ज हैं. वहीं शूटर गोविन्द कुमार शर्मा के खिलाफ मुजफ्फरपुर के विभिन्न थानों में हत्या एवं रंगदारी के 5 मामले पहले से दर्ज किए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें