16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को गर्भवती होने पर मिलेंगे 13 लाख, बेबी बर्थ के नाम पर साइबर अपराधियों का ऑफर देख बिहार पुलिस भी हैरान

पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो लोगों से मोबाइल फोन पर संपर्क कर शिशु जन्म सेवा के नाम पर ठगी कर रहा था. गिरोह के सदस्य उन महिलाओं को ठगते थे जिनके बच्चे नहीं होते थे. इस गिरोह के आठ सदस्य को गिरफ्तार किया गया है.

Bihar News: साइबर अपराधी आए दिन ठगी के नए-नए तरीके ईजाद करते रहते हैं. अपराधियों द्वारा अब महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम पर रुपये की ठगी की जा रही है. ऐसी ही करतूत में जुटे आठ साइबर अपराधियों को नवादा पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. यह अपराधी ऑल इंडिया प्रिंग्नेट जॉब अर्थात बेबी बर्थ सर्विस के नाम पर भोले-भाले लोगों से मोबाइल पर संपर्क कर ठगी किया करते थे. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी गिरफ्तार अपराधी एक ही गांव के बताये जाते हैं. मुख्यालय डीएसपी सह प्रभारी साइबर सेल डीएसपी आनंद कल्याण ने इस घटना के बारे में जानकारी दी.

प्रेग्नेंट हो जाने पर 13 लाख रुपये देने का झांसा

डीएसपी ने बताया कि धोखाधड़ी करने वाले ठगों ने ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब अर्थात बेबी बर्थ सर्विस के नाम पर लोगों को ठगने का नया तरीका इजाद कर रखा था. इसके तहत साइबर अपराधी मोबाइल पर वैसी महिलाओं से संपर्क साधते थे, जिन्हें बच्चा नहीं होता था. अपराधियों द्वारा महिला को प्रेग्नेंट करने के लिए अच्छी से अच्छी नई तकनीक से इलाज की व्यवस्था करने व प्रेग्नेंट हो जाने पर 13 लाख रुपये देने का झांसा देते थे. वहीं, किसी कारणवश बच्चा नहीं होने के बाद भी पांच लाख रुपये देने की पेशकश की जाती थी.

रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी चार्ज के नाम पर पैसों की ठगी

डीएसपी ने बताया कि धोखाधड़ी करने वाले अपराधी महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर रजिस्ट्रेशन के नाम पर 799 रुपये की उगाही किया करते थे. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सिक्योरिटी चार्ज के नाम पर पांच हजार से लेकर 20 हजार रुपये की वसूली की जाती थी. इसके बाद भी जब तक इस नाम पर वसूली होती थी, अपराधी वसूली करता रहता था.

Also Read: ATM से पैसा निकालने वाले साइबर अपराधियों को किया जा सकेगा ट्रैक, झारखंड पुलिस ने बनाया मास्टर प्लान

आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार

जानकारी मिलने पर पुलिस ने साइबर पुलिस टीम का गठन कर मुफस्सिल थानांतर्गत गुरमा ग्राम स्थित एक बोरिंग पंप के पास एक कमरे में छापेमारी कर आठ साइबर अपराधियों को धर दबोचा. पकड़े गये साइबर अपराधियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरमा ग्राम निवासी शत्रुद्धन कुमार उर्फ सोनू, राजेश कुमार, प्रभात कुमार, कवींद्र कुमार, गोपाल दास, अनिल कुमार, अजय कुमार व कबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा गांव निवासी लक्ष्मण कुमार शामिल हैं. पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से एक प्रिंटर व नौ एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

Also Read: झारखंड में साइबर अपराधियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, एक साथ 20 गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें