पटना. बिहार में एक बार फिर चाचा-भजीते की सरकार बनने जा रही है. इसको लेकर महागठबंधन के अंदर नयी सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. राबड़ी आवास में चल रही महागठबंधन की बैठक खत्म हो गयी है. कांग्रेस और लेफ्ट ने अपने विधायकों का समर्थन पत्र तेजस्वी यादव को सौंप दिया है. ऐसे में बिहार की सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा होनी शुरू हो गयी है कि अब चाचा-भतीजे की सरकार बनने जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार नेता तेजस्वी यादव ने गृह विभाग और स्पीकर की मांग नीतीश कुमार से की है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस बार बिहार विधानसभा में स्पीकर राजद का होगा. कहा जा रहा है कि माले नयी सरकार में शामिल नहीं होगी, जबकि कांग्रेस को कैबिनेट में जगह मिलने की बात कही जा रही है.
राजभवन और एक अणे मार्ग के पास हलचल बढ़ गयी है. सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था. राज्यपाल फागू चौहान से मिलने का समय मिल गया है. माना जा रहा है कि विधायकों से मीटिंग के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने दोपहर दो बजे राजभवन जा सकते हैं.
वही राजद, कांग्रेस और लेफ्ट के विधायक मुख्यमंत्री आवास जाएंगे. महागठबंधन के साथियों के साथ अब से थोड़ी देर बाद तेजस्वी यादव एक अणे मार्ग के लिए रवाना होंगे. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन के साथियों का समर्थन पत्र सौपेंगे. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार को सदन में 165 विधायकों का समर्थन मिल सकता है.