26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: अब चरवाहा विद्यालय नहीं, खेल विश्वविद्यालय बन रहा… CM नीतीश की पार्टी ने RJD पर बोला हमला, राजद ने किया पलटवार

Bihar Politics: जदयू ने तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी राजद पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा कि अब बिहार में चरवाहा विद्यालय नहीं बल्कि खेल यूनिवर्सिटी बनता है.

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों सत्ता दल और विरोधी दल के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. साथ ही तेजस्वी यह भी बता रहे हैं कि उन्होंने 17 महीने में बिहार के लिए क्या कुछ किया है. इस मुद्दे पर सत्ता दल भी लगातार पलटवार कर रही है. इसी क्रम में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला.

अब चरवाहा विद्यालय नहीं बनता…

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 2005 के पहले बिहार में खेल के हालात कैसे थे? यह तो आप सभी जानते ही हैं. आज बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर का महिला हॉकी टूर्नामेंट हो रहा है, जो सीएम नीतीश कुमार की सोच का नतीजा है. इतना ही नहीं राजधानी में पटना मैराथन का भी आयोजन हुआ, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी साइना नेहवाल भी शामिल हुईं. अब इस आयोजन की चर्चा देश-विदेश में हो रही है. नीरज कुमार ने आगे राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि आज बिहार में खेल यूनिवर्सिटी बनाने का काम किया जा रहा है. नीतीश कुमार के शासनकाल में लालू यादव के शासनकाल जैसा चरवाहा विद्यालय नहीं बनाया जाता है. 

राजद का पलटवार

वहीं आरजेडी के प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि जदयू के लोग तेजस्वी यादव को लेकर कुंठा से ग्रसित हैं. तेजस्वी यादव ने क्रिकेट में भी नाम कमाया और आज क्रिकेट छोड़ बिहार की जनता के लिए राजनीति में आए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. इसी वजह से सत्ताधारी दल के लोग घबराहट में हैं और इस तरह का आरोप लगा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें