Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tejpratap Yadav) का एक ट्वीट चर्चा में हैं. इस ट्वीट में क,ख,ग, घ नाम से घोटालों का जिक्र किया गया है. इस ट्वीट के जरिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने तेजप्रताप पर तंज कसा था. बता दें कि सीएम नीतीश दिल्ली में हैं.
बुधवार को पत्रकारों ने जब यह पूछा कि बिहार कैबिनेट का विस्तार तो हो गया है लेकिन तेजप्रताप यादव कह रहे हैं कि बिहार में अपराध का भी विस्तार हो रहा है. इस पर बिहार सरकार क्या कर रही है. सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने तो पहले लालू परिवार और खासकर तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) पर मजाकिया लहजे में तंज कसा.
कहा था कि बिहार के बारे में बोलने से पहले उसके विषय में जानकारी होनी चाहिए. जिसे बिहार का क, ख, ग, घ भी नहीं पता, वो बिहार में अपराध की बात करते अच्छे नहीं लगते. लगता है उनको उस काल का अंदाजा नहीं है कि तब क्या हुआ करता था. सीएम यहीं नहीं रूके. आगे उन्होंने कहा कि इन लोगों को कुछ आता जाता नहीं है. बस सोशल मीडिया पर कुछ भी बोल देते हैं.
'क' से किसान क्रेडिट कार्ड घोटाला
'ख' से खाद सब्सिडी घोटाला
'ग' से ग्रामीण बैंक घोटाला
'घ' से घोटालों के सरदार ने 15 वर्ष के अपने शासनकाल में जितना घोटाला किया है उतना तो हिंदी वर्णमाला में वर्णों की संख्या भी नहीं है।— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) February 11, 2021
सीएम नीतीश के इसी बयान पर तेज प्रताप ने पलटवार किया है. हालांकि अपने ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिखा है लेकिन 15 वर्ष के अपने शासनकाल पर सवाल उठाया है. तेज प्रताप ने लिखा- ‘क’ से किसान क्रेडिट कार्ड घोटाला, ‘ख’ से खाद सब्सिडी घोटाला, ‘ग’ से ग्रामीण बैंक घोटाला, ‘घ’ से घोटालों के सरदार ने 15 वर्ष के अपने शासनकाल में जितना घोटाला किया है उतना तो हिंदी वर्णमाला में वर्णों की संख्या भी नहीं है. अब देखना है कि तेजप्रताप के इस बयान पर जदयू नेता कैसे पलटवार करते हैं.
Posted By: utpal kant