लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के लाल तेजस्वी यादव के वार पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) फायर हो गए. तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए नित्यानंद ने कहा कि तेजस्वी यादव ‘झूठ’ बोल रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी नेता असत्य का सहारा लेकर भ्रम पैदा करना चाह रहे ताकि वो इसका लाभ ले सकें. बताते चलें कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि नित्यानंद राय (nityanand rai) राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल होने की उनसे इच्छा जाहिर की थी.
नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए एकजुट है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपना कार्यकाल पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि आरजेडी वंशवादी पार्टी है, जिसकी विचारधारा सिर्फ सत्ता है. इसके साथ ही नित्यानंद राय ने आरजेडी पर प्रहार करते हुए कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए वो समाज के हर लोगों को तोड़ने का काम करती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुशासन की सरकार के खिलाफ बोलने के लिए तेजस्वी के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसीलिए ऐसी बातें करते हैं. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष को अंदाजा हो जाएगा कि जनता ने इन लोगों को रिजेक्ट कर दिया है.