Bihar Politics प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के औरंगाबाद जिले में जीटी रोड किनारे आयोजित एक जनसभा में बिहार को 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि की परियोजनाओं की सौगात दी़. उन्होंने कहा कि एनडीए की शक्ति बढ़ने के बाद बिहार से परिवारवादी राजनीति हाशिए पर जाने लगी है. बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. अब बिहार को फिर उसे पुराने दौर में नहीं जाने देंगे, यह मोदी की गारंटी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए की मजबूती देखकर विपक्ष के बड़े बड़े नेता भी लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हो रहे हैं और राज्यसभा में सुरक्षित सीट की तलाश कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने तेजस्वी पर कसा तंज
औरंगाबाद स्थित रतनुआ मैदान में जनसभा कर रहे प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को विरासत में मां-बाप की पार्टी तो मिल जाती है, लेकिन ऐसे लोग अपने माता-पिता के कामकाज का जिक्र करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाते. उपस्थित युवाओं, नौजवानों और महिलाओं के चेहरे की चमक बता रही है कि बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही होंगी. करीब 20 महीने बाद बिहार पहुंचे श्री मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सड़क, हाइवे के हो रहे कामों से बिहार के कई जिलों की तकदीर बदलने जा रही है. मगध का यह क्षेत्र सीधे मिथिला से जुड़ जायेगा. दरभंगा एयरपोर्ट के साथ ही बिहार में बनने वाले नये एयरपोर्ट को भी इस इंफ्रास्ट्रक्चर से कनेक्टिविटी मिलेगी.
एक समय में बिहार में घरों से निकलने में डरते थे लोग
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक वो वक्त था, जब बिहार में लोग अपने घरों से निकलने में डरते थे. आज बिहार में सड़कों का बिछे जाल से हर तरफ पर्यटन की संभावनाएं विकसित हो रही हैं. उस दौर में लोगों को असुरक्षा और पलायन की आग में झोंक दिया गया था. अब हम युवाओं का कौशल विकास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दलित, आदिवासी, गरीबों का सामर्थ्य बनाने में जुटी है. पीएम ने कहा कि बिहार का विकास, शांति और अमन तथा बहन-बेटियों का विकास मोदी की गारंटी है. तीसरे टर्म में हमारी सरकार विकसित बिहार बनाने के लिए संकल्पित है. अपने भाषण के दौरान बीच-बीच में स्थानीयता का पुट भी देते रहे. उन्होंने कहा कि बिहार तब आगे बढतइ, जब बिहार के गरीब आगे बढतइ. प्रधानमंत्री ने उत्तर कोयल जलाशय योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसको पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. इस योजना से बिहार-झारखंड के चार जिलों के एक लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई के लिए पानी मिलने लगेगा.
मोदी की सभा ने एनडीए में फूंकी जान
प्रधानमंत्री की जन सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भीड़ का जो अनुमान लगाया था, उससे कहीं अधिक लोग सभा में पहुंचे थे. जिस तरह का उत्साह नजर आया उससे स्पष्ट हो गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा ने एनडीए में जान फूंक दी है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ जयघोष किया और संकल्पित भावना के साथ यह स्पष्ट किया कि औरंगाबाद उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है. ऐसी चर्चा है कि बिहार के 40 सीट जीतने का दावा करने वाले एनडीए नेताओं के लिए औरंगाबाद एक तरह से बेहतर कल साबित होने वाला हो सकता है.
मोदी की सभा में सांसद ने सर्वस्व किया न्योछावर
औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह की कुशल नेतृत्व की चर्चा हर जगह हो रही है. सांसद ने एक-एक कार्यकर्ताओं को एकजुट कर प्रधानमंत्री की सभा में भूमिका निभाने के लिए तैयार किया.कम समय मिलने के बाद भी उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर किया.एक सप्ताह के भीतर एक दर्जन से अधिक बैठकें की.तीन प्रेस वार्ता के साथ पार्टी के वरीय अधिकारियों से चर्चा की. लगभग एक सप्ताह तक सभा स्थल पर घंटों समय बिताया. वैसे उन्हें कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया था. जाहिर है कार्यक्रम की सफलता के लिए उन पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी. सांसद के साथ उनके प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, मनीष राज पाठक, रवि सिंह, अशोक सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा,मीडिया प्रभारी मितेंद्र सिंह सहित पार्टी के कई पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी जान लड़ा दी. सांसद ने कहा कि मोदी की गारंटी औरंगाबाद की गारंटी है.