21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Rail News: रेलवे ने इन समर स्पेशल ट्रेनों का समय व मार्ग किया परिवर्तित, देखें डिटेल्स…

बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी स्पेशल और बरौनी-उधना स्पेशल के मार्ग को परिवर्तित किया गया है. रूट के साथ ही इनके समय सारणी में भी बदलाव किया गया है. इन समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन मोकामा-पटना-आरा के बजाये परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-पाटलिपुत्र-आरा के रास्ते होगा.

मुजफ्फरपुर: बिहार की दो समर स्पेशल ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी स्पेशल और बरौनी-उधना स्पेशल के मार्ग को परिवर्तित किया गया है. रूट के साथ ही इनके समय सारणी में भी बदलाव किया गया है. आपको बता दें कि इन समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन मोकामा-पटना-आरा के बजाये परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-पाटलिपुत्र-आरा के रास्ते होगा. पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 05215/05216 बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी स्पेशल मोकामा-पटना-आरा के बजाय मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-आरा के रास्ते चलायी जायेगी.

समय में भी हुआ है बदलाव 

27 जून से यशवंतपुर से खुलने वाली 05216 यशवंतपुर-बरौनी स्पेशल 08.35 बजे आरा पहुंचेगी और यहां से 08.37 बजे खुलकर 09.30 बजे पाटलीपुत्र, 10.25 बजे हाजीपुर, 11.30 बजे मुजफ्फरपुर तथा 12.30 बजे समस्तीपुर रुकते हुए 14.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. इसी तरह 01 जुलाई से 05215 बरौनी-यशवंतपुर स्पेशल बरौनी से 14.30 बजे के बजाए 13.20 बजे खुलकर 14.25 बजे समस्तीपुर, 15.25 बजे मुजफ्फरपुर, 16.35 बजे हाजीपुर, 17.40 बजे पाटलीपुत्र रुकते हुए 18.39 बजे आरा पहुंचेगी तथा यहां से 18.41 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. अप एवं डाउन दिशा में आरा एवं यशवंतपुर के बीच ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा.

Also Read: मुजफ्फरपुर मौसम: 2.5 डिग्री चढ़ा पारा, उमस से बेचैन रहे लोग, इन इलाकों में आज बाधित रहेगी बिजली
मोकामा, बख्तियारपुर तथा पटना में अब नहीं होगा ठहराव

09034/09033 बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी स्पेशल मोकामा-पटना-आरा के बजाय हाजीपुर-पाटलिपुत्र-आरा के रास्ते चलायी जायेगी. 26 जून से यशवंतपुर से खुलने वाली 09033 उधना-बरौनी स्पेशल 21.45 बजे आरा पहुंचेगी और यहां से 21.47 बजे खुलकर 22.30 बजे पाटलीपुत्र, 23.20 बजे हाजीपुर रुकते हुए वाया शाहपुर पटोरी देर रात्रि 02.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. इसी तरह 28 जून से 09034 बरौनी-उधना स्पेशल बरौनी से 11.00 बजे खुलकर वाया शाहपुर पटोरी 13.00 बजे हाजीपुर, 13.55 बजे पाटलीपुत्र रुकते हुए 15.05 बजे आरा पहुंचेगी तथा यहां से 15.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. बताया कि परिवर्तित मार्ग से चलाये जाने के कारण उपरोक्त दोनों स्पेशल ट्रेनों का मोकामा, बख्तियारपुर तथा पटना में दिये गये ठहराव वापस लिये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें