Nalanda Violence Update: रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद बिहारशरीफ का माहौल बेहद खराब (Bihar Sharif Riot) हो गया तो अब इसे लेकर सियासत भी गरम हो गयी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिर एकबार पाकिस्तान से जोड़कर बयान दिया है. भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने हिंदुओं के लिए चिंता जताई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए प्रशासन को निशाने पर लिया है.
बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिर एकबार नालंदा हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ANI के अनुसार, गिरिराज सिंह ने बिहारशरीफ में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान जुलूस पर हुए हमले और हिंसक घटनाओं पर नाराजगी जाहिर की और चिंता प्रकट की है. मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और हिंदुओं के हित को लेकर सवाल खड़े किए.
नीतीश कुमार की प्रशासन पर पकड़ नहीं है इसलिए अगर वे नालंदा को नहीं बचा पाए, वहां के हिंदूओं को नहीं बचा पाए तो क्या नालंदा के हिंदू सब छोड़कर भाग जाए? अगर रामनवमी नालंदा में न मने तो क्या पाकिस्तान, बांग्लादेश मलेशिया में मने?: नालंदा हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह pic.twitter.com/UVoGVmDPIz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2023
Also Read: बिहारशरीफ में हिंसा के बाद अब भी कर्फ्यू नहीं, धारा 144 ही है लागू.. जानिए दोनों में क्या है अंतर
गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर वे नालंदा को नहीं बचा पाए, वहां के हिंदूओं को नहीं बचा पाए तो क्या नालंदा के हिंदू सब छोड़कर भाग जाए? वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर रामनवमी नालंदा में न मने तो क्या पाकिस्तान, बांग्लादेश मलेशिया में मने? गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदु असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार भी बंगाल के रास्ते पर चल पड़ा है. बता दें कि बिहारशरीफ में लगातार दूसरे दिन भी माहौल बिगड़ा रहा. शनिवार रात में भी उपद्रवियों ने उत्पात मचाया और एक युवक को गोली लग गयी. जिससे युवक की मौत हो गयी. गिरिराज सिंह ने कहा कि पुलिस नाम की कोई चीज ही नहीं है. उधर बिहारशरीफ में धारा 144 लागू है. जबकि 80 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की गयी है.
बिहारशरीफ में शुक्रवार को हिंसा छिड़ी तो पांच लोगों को गोली लगी थी. कई दुकानों को जलकर राख कर दिया गया था. वहीं कई दुकानों को लूट लिया गया था जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.